Lok Sabha Elections: कांग्रेस सरकार में 28 सीटों पर मिली थी जीत, जानें इस बार क्या हैं मौजूदा सियासी समीकरण?
MP Lok Sabha Chunav: 2019 में एमपी में कांग्रेस की सरकार थी तब BJP ने 29 में 28 सीट पर जीत दर्ज की थी. इस बार प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, तो यह चुनाव अब नई सरकार के लिए साख का सवाल बन गया है.
MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार के लिए आगामी लोकसभा चुनाव किसी चुनौती से कम नहीं होगा. खास बात यह है कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार काबिज थी. इसके बावजूद प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
इस चुनाव में कांग्रेस के कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा था. अब एक बार फिर लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. प्रदेश में अब भारतीय जनता पार्टी की मोहन यादव सरकार है. ऐसे में इस चुनाव में मध्य प्रदेश में बीजेपी कितनी सीटों पर जीत दर्ज कर पाती है, यह महत्वपूर्ण होगा. बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में चुनाव होना है.
पहले चरण में 6 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को मतदान होगा. दूसरे चरण में 7 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में 26 अप्रैल को मतदान होगा. तीसरे चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में 7 मई को मतदान होगा.
बीजेपी कर रही ये दावा
इसी प्रकार चौथे चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन और खंडवा में 13 मई को मतदान होगा. बता दें साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार काबिज थी. प्रदेश बीजेपी ने यह लोकसभा चुनाव खास रणनीति के तहत लड़ा था. नतीजतन प्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. हालांकि एकमात्र छिंदवाड़ा की सीट बीजेपी के हाथ से निकल गई थी.
पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ यहां से सांसद चुने गए थे. इस चुनाव में कांग्रेस के तत्कालीन नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे बड़े नेताओं को भी हार का सामना करना पड़ा था. अब प्रदेश में बीजेपी की डॉक्टर मोहन यादव की सरकार है. बीजेपी द्वारा दावा किया जा रहा है कि प्रदेश की 29 में से 29 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की जाएगी. बहरहाल अब यह चुनाव प्रदेश की नवागत सरकार के लिए भी साख का सवाल बन गया है.