Lok Sabha Election 2024: टिकट मिलते ही नेताओं ने कसी कमर, कमलनाथ बेटे संग पहुंचे छिंदवाड़ा तो सिंधिया गुना-शिवपुरी दौरे पर
MP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा का टिकट मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दूसरी बार संसदीय क्षेत्र गुना-शिवपुरी में तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. वहीं नकुलनाथ भी छिंदवाड़ा में हैं.
MP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद अब नेताओं ने दिल्ली से दूरी बनाकर अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में दस्तक देना शुरू कर दिया है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ (Nakul Nath) पांच दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर हैं. वहीं शुक्रवार से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भी तीन दिवसीय गुना-शिवपुरी के दौरे पर रहेंगे.
टिकट मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दूसरी बार संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. केंद्रीय मंत्री सिंधिया गुरुवार (14 मार्च) की देर रात शिवपुरी पहुंचे, जबकि शुक्रवार को सुबह 10 बजे पीएस होटल में चुनावी तैयारियों को लेकर लोकसभा कोर कमेटी और लोकसभा प्रबंधन कमेटी के साथ बैठक की. शाम चार बजे 23.11 करोड़ की लागत से बनने वाले शिवपुरी-पोहरी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का भूमि पूजन करेंगे.
अलग-अलग समाज के साथ करेंगे बैठक
वहीं शाम 5.30 बजे पिछोर में छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद सिंधिया यहां से खानियाधाना रवाना होंगे और शाम 6.30 बजे कृषि उपज मंडी में चुनावी कार्यक्रम में शामिल होंगे, जबकि रात्रि विश्राम शिवपुरी में करेंगे. केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 16 मार्च को सुबह 10 बजे स्टा गोल्ड होटल में राठौर की बैठक में शामिल होंगे. वहीं दोपहर 12 बजे कोलारस विधानसभा के कोलारस कस्बे के होटल न्यू फूलराज में धाकड़ समाज के साथ बैठक करेंगे.
इसके अलावा लुकवासा पहुंचकर होटल देशी ठाठ में जाटव समाज के साथ बैठक करेंगे. शाम चार बजे बदरवास के सिल्वर गार्डन में आदिवासी समाज के साथ बैठक करेंगे. शाम 6 बजे डुंगासरा के महाकाल धाम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गुना पहुंचेंगे. जबकि 17 मार्च को गुना और अशोकनगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कार से भोपाल जाएंगे. इस तरह प्रत्याशियों ने अपने क्षेत्र में जोर लगाना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में कल लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान, 2019 में कितने चरणों में हुई थी वोटिंग?