MP Crime News: भिंड नगर पालिका का रिश्वतखोर बाबू गिरफ्तार,लोकायुक्त पुलिस से मारपीट, इस काम के लिए ली थी रिश्वत
MP News: भिंड के किला गेट निवासी विपिन जैन ने छह माह पूर्व एक मकान खरीदा था. मकान के नामांतरण के लिए नगर पालिका नामांतरण शाखा का बाबू अजय राजावत उन्हें परेशान कर रहा था. उसने 1 लाख की रिश्वत मांगी थी.
Bhind Crime News: भिंड नगर पालिका में पदस्थ नामांतरण शाखा के बाबू अजय राजावत को 55 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.फरियादी विपिन जैन से मकान नामांतरण के बदले बाबू अजय राजावत ने एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी. यह मामला 55 हजार रुपये में सेटल हुआ था. इस पर शुक्रवार को फरियादी ने ग्वालियर से लोकायुक्त पुलिस बुलाकर नगर पालिका के रिश्वतखोर बाबू को रंगे हाथों धरा दिया.
किसने की थी लोकायुक्त पुलिस में शिकायत
दरअसल भिंड के किला गेट के पास रहने वाले विपिन जैन ने छह माह पूर्व एक मकान खरीदा था. इस मकान के नामांतरण के लिए नगर पालिका नामांतरण शाखा का बाबू अजय राजावत छह महीने से चक्कर कटा रहा था. आखिरकार तीन दिन पहले उसने नामांतरण के बदले एक लाख रुपये की मांग की थी. इस पर विपिन जैन ने उसे 55 हजार रुपये देने को तैयार हो गए.
इसके बाद जैन रिश्वतखोर बाबू की शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त में की.उनकी शिकायत पर ग्वालियर लोकल टीम ने रिश्वतखोर बाबू की रिकॉर्डिंग करवा कर मामले की पुष्टि की.शुक्रवार दोपहर लोकायुक्त टीम ने नगर पालिका भिंड पहुंचकर रिश्वतखोर बाबू अजय राजावत को 55 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने की कोशिश की. जैसे ही लोकायुक्त की टीम ने नगर पालिका के अंदर प्रवेश किया और बाबू को जैसे ही रंगे हाथों गिरफ्तार किया, वहां पहले से मौजूद कर्मचारियों और मौके पर मौजूद प्राइवेट लोगों ने टीम के साथ खींचातानी और मारपीट की. मारपीट की समूची घटना नगर पालिका में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट की घटना
मारपीट की घटना के बारे में जब डीएसपी लोकायुक्त राघवेंद्र ऋषिश्वर से पूछा गया तो उन्होंने कुछ लोगों द्वारा लोकायुक्त टीम के साथ हाथापाई की बात स्वीकार की. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी में हर घटना कैद हुई है. उसके आधार पर लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें