Lokayukta Raid in Jabalpur: लोकायुक्त पुलिस ने जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग की लेखा अधिकारी को रंगे हाथ 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है. महिला लेखा अधिकारी एक ट्रेवेल एजेंसी वाले से बिल पास करने की एवज में रिश्वत ले रही थी. श्रद्धा ताम्रकार स्वास्थ्य विभाग में आने वाले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जिला लेखा प्रबंधक हैं. ट्रेवेल एजेंसी संचालक का तेरह लाख चौबीस हजार रुपए का बकाया था. जिला लेखा प्रबंधक श्रद्धा ताम्रकार ने बिल भुगतान करने के एवज में एक लाख दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. ट्रेवेल एजेंसी संचालक सुनील मिश्रा ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत लोकायुक्त पुलिस के एसपी संजय साहू से की. लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत का सत्यापन कराया.


लोकायुक्त पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की महिला अधिकारी को पकड़ा


सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने के बाद जाल बिछाया. सुनील मिश्रा को अस्सी हजार के रंगे हुए नोट देकर भेजा गया. श्रद्धा ताम्रकार अस्सी हजार रुपए लेने की कोशिश कर ही रही थीं कि लोकायुक्त पुलिस की टीम ने छापा मारकर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े ने बताया कि पीड़ित सुनील मिश्रा की शिकायत पर जांच की गई. जांच में रिश्वत मांगे जाने की शिकायत सही मिलने के बाद छापे की कार्यवाही की गई. अब श्रद्धा ताम्रकार की संपत्ति की जांच की जाएगी.


Jabalpur News: पत्नी का सलवार सूट पहनकर चोरी करते पकड़ा गया चोर, वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे


ट्रेवेल एजेंसी संचालक ने की थी एक लाख रिश्वत मांगने की शिकायत


स्वास्थ्य विभाग में मिश्रा टूर्स एंड ट्रेवल्स के संचालक सुनील मिश्रा को वाहन उपलब्ध कराने का टेंडर मिला हुआ है. बताते हैं कि पूर्व पदस्थापना के जिलों में भी श्रद्धा की कार्यशैली पर उंगली उठती रही है. जबलपुर में पदस्थापना के दौरान बिलों का भुगतान समय से न करने की शिकायतें स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को भी मिली थी. लोकायुक्त एसपी साहू ने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत श्रद्धा पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. लोकायुक्त पुलिस की टीम अब संपत्ति के संबंध में जिला लेखा प्रबंधक श्रद्धा ताम्रकार से पूछताछ कर रही है. लेखा अधिकारी पर लोकायुक्त की छापे की कार्यवाही से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.


MP News: खंडवा में नर्सिंग की छात्रा का जबरन धर्म परिवर्तन कराकर शादी का बनाया दवाब, आरोपी गिरफ्तार