Chhindwara: महिला अकाउंटेंट टेबल के नीचे से ले रही थी रिश्वत, लोकायुक्त ने जाल बिछाकर ऐसे पकड़ा
Lokayukta Raid: लोकायुक्त की जबलपुर टीम ने जाल बिछाकर महिला कैशियर को रंगे हाथ धर दबोचा. छिंदवाड़ा जिले में ट्रायबल ऑफिस की कैशियर टेबल (Table) के नीचे से 25 हजार रिश्वत ली रही थी.
Lokayukta Raid in Chhindwara Tibal Office: छिंदवाड़ा जिले में ट्रायबल ऑफिस (Tribal Office) की कैशियर (Cashier) को टेबल (Table) के नीचे से रिश्वत लेना महंगा पड़ गया. लोकायुक्त की टीम ने 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ महिला कैशियर को पकड़ लिया. एकाउंटेंट संगीता झाड़े छिंदवाड़ा आदिवासी विकास विभाग (Adivasi Vikas Vibhag) में पदस्थ है. आरोप है कि संगीता जन्म तिथि बदलवाने के लिए आवेदक से 25 हजार रुपये की रिश्वत मांग रही थी.
शिकंजे में रिश्वतखोर महिला कैशियर
आवेदक ने मामले की शिकायत लोकायुक्त से की और लोकायुक्त की जबलपुर टीम ने दबिश देकर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. लोकायुक्त निरीक्षक स्वनिल दास के अनुसार 32 वर्षीय नीलेश सूर्यवंशी पिता गंगाराम सूर्यवंशी निवासी लहगडुआ ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी. आवेदक के मुताबिक शिक्षक पिता की सेवा पुस्तिका में वास्तविक जन्म तिथि सुधार करने के एवज महिला अकाउंटेंट ने कुल 80 हजार रुपये की रिश्वत मांगी है. लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में दबिश दी और 25 हजार की रिश्वत लेते हुए अकाउंटेंट संगीता झाड़े को रंगे हाथ पकड़ लिया.
लोकायुक्त ने जाल बिछाकर पकड़ा
आवेदक के पिता गंगा राम सूर्यवंशी आदिवासी बालक छात्रावास में चपरासी के पद पर पदस्थ हैं. त्रुटि वाली सेवा पुस्तिका के हिसाब से पिता को जून 2022 में रिटायरमेंट होना था लेकिन वास्तविक रिटायरमेंट 2 साल बाद हो रहा था. इसलिए सेवा पुस्तिका को सुधरवाने के लिए प्रार्थी से लेखापाल ने रिश्वत मांगी थी. भष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की 8 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम में प्रभारी निरीक्षक स्वप्निल दास, निरी, मंजू किरण तिर्की, निरी, भूपेंद्र दीवान, आरक्षक जुवेद खान, अतुल श्रीवास्तव, विजय बिष्ट, लक्ष्मी रजक, सुरेंद्र राजपूत थे.
MP Corona Update: मध्य प्रदेश में बेहद कम हुए कोरोना के मामले, भोपाल में आए 103 नए केस