Lokayukta Raid in Khargone: मध्य प्रदेश के एक मालामाल पटवारी के घर पर लोकायुक्त पुलिस ने दबिश दी है. लोकायुक्त की दबिश के बाद जब 22 सदस्यीय टीम ने पटवारी के घर जांच पड़ताल की तो पटवारी 4 मकान, 7 दुकान, 4 लाख रुपये कैश और गहनों का मालिक निकला. पटवारी नेपनी अपनी 25 साल की नौकरी में एक करोड़ 71 लाख रुपये की संपत्ति खड़ी कर दी.


खरगोन (Khargone) में लोकायुक्त पुलिस टीम ने 27 अप्रैल को पटवारी जितेन्द्र सोलंकी के घर दबिश दी. पटवारी जितेन्द्र सोलंकी गोगांवा तहसील में पांच साल से पदस्थ हैं. लोकायुक्त पुलिस टीम ने एक साथ पटवारी के चार ठिकानों पर दबिश दी. लोकायुक्त टीम को पटवारी के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रहीं थी. इस बार जांच मे शिकायत सही  पाई गई.  इसके बाद लोकायुक्त टीम ने पटवारी के घर दबिश दी.



चंदन नगर में 6 दुकान और एक फ्लैट


जानकारी के अनुसार, लोकायुक्त पुलिस टीम ने पटवारी के खरगोन में गौरीधाम कॉलोनी स्थित मकान सहित अन्य चार जगहों पर दबिश दी. प्रारंभिक जांच में पटवारी पौने दो करोड़ का आसामी निकला है. पटवारी की इंदौर के चंदन नगर में छह दुकान और एक फ्लैट है. साथ ही पटवारी के पास खरगोन की राधा वल्लभ मार्केट में एक दुकान, ईश्वरी नगर में तीन मंजिला मकान, एक चार पहिया वाहन, दो टू व्हीलर, मूलथान और मोघन में कृषि भूमि के साथ-साथ गोगांवा में दुकान होने की भी जानकारी मिली है. 


25 साल पहले मिली थी नौकरी


बता दें पटवारी जितेन्द्र की नौकरी की शुरुआत 25 साल पहले साल 1998 में हुई थी. पटवारी की सेवा को अब पूरे 25 साल हो गए हैं. 25 साल की सेवाकाल के दौरान पटवारी ने एक करोड़ 71 लाख रुपये की संपत्ति अर्जित की है. हालांकि लोकायुक्त टीम की जांच अभी पूरी नहीं हुई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि पटवारी की संपत्ति में और अधिक इजाफा होगा. पटवारी जितेन्द्र ने अपनी बहनों के नाम पर भी जमीनें खरीद रखी हैं.


MP Politics: दिग्विजय सिंह का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर फिर तंज, बोले- 'कांग्रेस में महाराजा थे बीजेपी में भाईसाहब...'