Loksabha Election Survey: लोकसभा चुनाव अगले साल होने हैं. इस बार सत्ताधारी बीजेपी जहां जीत की हैट्रिक बनाने की कोशिश कर रही है, वहीं बिखरा हुआ विपक्ष एकजुट होकर उससे वन-टू-वन मुकाबले की तैयारी कर रहा है.पटना में 15 से अधिक विपक्षी दलों की एक बैठक पिछले महीने पटना में हुई थी.इसमें सभी दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे. इसी तरह की एक बैठक 13-14 जुलाई को बंगलुरु में बुलाई गई है.विपक्ष की कोशिशों के बीच बीजेपी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को विस्तार देने की कोशिशों में लगी हुई है. इस बीच टीवी चैनल 'टाइम्स नाउ नवभारत' ने लोकसभा चुनाव के लिए एक सर्वे किया है. आइए देखते हैं कि इसके नतीजे क्या कहते हैं. 


मध्य प्रदेश की लड़ाई


मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव इसी साल होने हैं. सत्ताधारी बीजेपी इस बार भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चुनाव के मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. वहीं कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के दौरे राज्य में बढ़ गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ही आदिवासी बहुल शहडोल में एक जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले वो 27 जून को मध्य प्रदेश के दौरे पर गए थे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 12 जून को जबलपुर से कांग्रेस के चुनाव अभियान का श्रीगणेश किया था.


किसको कितनी सीटें मिलेंगी


मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं. बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में 27 और कांग्रेस ने दो सीटें जीती थीं. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 28 और कांग्रेस ने एक सीट जीती थी.


अगर आज मध्य प्रदेश में आज लोकसभा चुनाव करा दिए जाएं तो जानते हैं कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं



  • बीजेपी : 22-24

  • कांग्रेस: पांच से सात 


अगर लोकसभा चुनाव में वोट शेयर की बात करें तो आज चुनाव होने की स्थिति में वोट शेयर की बात करें तो



  • बीजेपी: 53.40 फीसदी

  • कांग्रेस: 38.80 फीसदी

  • अन्य:   07.80 फीसदी


अगर 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव और अगर आज लोकसभा चुनाव हो जाएं तो उसमें मिली सीटों की बात करें तो यह स्थित बनती है.



  • बीजेपी: 27, 28, 22-24

  • कांग्रेस: 02, 01, 5-7


ये भी पढ़ें


MP Election 2023: शहडोल में गरजे पीएम मोदी, कांग्रेस पर फिर बोला हमला, कहा- 'गारंटी का मतलब नियत में खोट'