Loksabha Election Survey: अगले साल देश में लोकसभा चुनाव होने हैं. हालांकि उससे पहले की राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं और मध्य प्रदेश भी उन्हीं राज्यों में से एक है. वहीं अगर अभी लोकसभा चुनाव हो जाएं तो किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी इसको लेकर अलग-अलग एजेंसियां और मीडिया संस्थान सर्वे करवा रही हैं. ऐसा ही एक सर्वे करवाया है टाइम्स नाउ नवभारत ने. जिसके सर्वे में पता चला है कि मध्य प्रदेश में अगर आज लोकसभा चुनाव होने हैं तो किस पार्टी का पलड़ा भारी रहेगा. 


जीत के अपने-अपने दावे
वहीं चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं. जहां कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस चुनाव में बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का दावा कर रही तो वहीं बीजेपी की तरफ से कहा जा रहा है कि इस बार पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान कह चुके हैं कि सबसे बड़ा सर्वे मैं खुद हूं और हम मध्य प्रदेश में सरकार बनाने जा रहे हैं.


टाइम्स नाउ नवभारत ने सर्वे के मुताबिक लोगों से ये जानने की कोशिश की थी कि अगर आज मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी-कांग्रेस और अन्य में से किसका कितना वोट शेयर होगा. तो आइए जानते हैं इस सर्वे में जनता की तरफ से क्या जवाब मिला है.


मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं



  • बीजेपी- 53%

  • कांग्रेस-38%

  • अन्य- 7.80%


किसको कितनी सीटें



  • बीजेपी- 22-24

  • कांग्रेस- 5-7

  • अन्य- 0


मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं. बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में 27 और कांग्रेस ने दो सीटें जीती थीं. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 28 और कांग्रेस ने एक सीट जीती थी.


अगर 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव और अगर आज लोकसभा चुनाव हो जाएं तो उसमें मिली सीटों की बात करें तो यह स्थित बनती है.


बीजेपी: 27, 28, 22-24
कांग्रेस: 02, 01, 5-7


ये भी पढ़ें


MP News: कांग्रेस शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया को फिर मिली जिम्मेदारी, साजिश रचने वालों को नोटिस, ऑडियो वायरल मामला