MP News: 'पहले 400 से 1200 करते हैं और फिर...', गैस के दाम घटाने पर दिग्विजय सिंह का केंद्र पर हमला
Women's Day 2024: महिला दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने रसोई गैस की कीमतों में कटौती का तोहफा दिया. हालांकि विपक्षी कांग्रेस ने कहा कि यह कटौती चुनाव को देखते हुए की गई है.
MP News: महिला दिवस (Women's Day) के अवसर पर केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत 100 रुपये घटाने की घोषणा की गई. इसको लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने बीजेपी की खिंचाई की है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह इस तरह है कि जेब से पहले 500 निकालो और फिर जब चुनाव आए तो 100 रुपये जेब में डाल दो.
दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों द्वारा एलपीजी गैस की कीमत में की गई कटौती को लेकर पूछे गए सवाल पर शुक्रवार को कहा, ''ये बड़ा आसान है. पहले 400 रुपये के सिलेंडर को 1200 का कर दो और फिर 1200 में से दो सौ कम कर दो. फिर चुनाव के वक्त 100 रुपये कम कर दो. ये कुछ ऐसा है कि जेब से पहले 500 रुपये निकालो और फिर 100 रुपये डाल दो, और तब डालो जब चुनाव हो रहे हों.''
सीएम मोहन यादव ने फैसले को बताया खुशहाली की सौगात
वहीं, राज्य सीएम मोहन यादव ने कहा कि नारी सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सदैव महिलाओं के जीवन को सुखद, सहज और सम्मानजनक बनाने के प्रयासों को संकल्पित भाव से साकार किया है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री जी ने सस्ते गैस सिलेंडर का जो उपहार महिलाओं को दिया है, वह सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए भी खुशहाली की सौगात है.
VIDEO | Here’s what Congress leader Digvijaya Singh (@digvijaya_28) said on PM Modi’s announcement of reducing Rs 100 on LPG cylinders.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 8, 2024
“First, they (BJP) increase the price from Rs 400 to Rs 1200 and then they cut Rs 200 from it. And when the election approaches, they again… pic.twitter.com/kdKKh35Adj
पीएम मोदी ने महिला दिवस पर दी यह सौगात
घरेलू गैस की कीमत में कटौती को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया था. पीएम मोदी ने इसकी जानकारी देते हुए 'एक्स' पर लिखा, ''आज महिला दिवस पर हमारी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती का फैसला किया है. यह देशभर में लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ को कम करेगा, विशेषकर नारी शक्ति को लाभान्वित करेगा.
कुकिंग गैस को और अफोर्डेबल बनाकर हमारा लक्ष्य परिवारों का कल्याण करना और स्वस्थ्य माहौल सुनिश्चित करना है. यह महिला सशक्तिकरण और उनके लिए सरल जीवन को सुनिश्चित करने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता है.'' पीएम मोदी ने कहा कि यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा.
ये भी पढ़ें- Sagar News: सागर में 655 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को दबोचा, पोहे की बोरियों में छिपाई ड्रग्स