LPG Cylinder Price: मध्य प्रदेश की राजनीति में अब सस्ते रसोई गैस के सिलेंडर को लेकर जुबानी जंग छिड़ गई है. कांग्रेस और बीजेपी रसोई गैस के सिलेंडर के दाम को लेकर आमने-सामने आ गई है. बीजेपी जहां केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस के दाम में 200 रुपये की कटौती और मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा सावन के महीने में 450 रुपए में सिलेंडर देने की घोषणा पर खुशी मना रही है, वहीं कांग्रेस सुबह की सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रही है. हालांकि, एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कटौती से आम जनता में जरूर राहत महसूस की है.


दरअसल, मध्य प्रदेश में सबसे पहले कांग्रेस ने अपनी पांच चुनावी गारंटी में 500 रुपये महीने में रसोई गैस देने का वादा किया था. राजनीतिक जानकार कहते है कि यह गारंटी सीधे लोगों के घर के बजट से जुड़ी हुई थी और इसके मतदाताओं में गहरे इम्पैक्ट को देखते हुए बीजेपी के लिए बड़ा दांव चलना जरूरी हो गया था. इसलिए शिवराज सरकार ने रक्षाबंधन पर अपने लाडली बहना कैम्पेन के बहाने कांग्रेस की रसोई गैस की गारंटी की काट निकाली. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सावन महीने में 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का ऐलान कर दिया.


इसके अगले दिन केंद्र की मोदी सरकार ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक और बड़ा दांव खेल दिया. सरकार में रसोई गैस के सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की कटौती का ऐलान किया. पहले से ही सावन के महीने में 450 रुपए में रसोई गैस का सिलेंडर देने की घोषणा कर चुकी शिवराज सरकार केंद्र की मोदी सरकार के इस फैसले से और गदगद हो गई.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए मोदी सरकार के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि,"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी कर देशभर की बहनों को राखी का अद्भुत उपहार दिया है. इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री का अभिनंदन करता हूं, धन्यवाद देता हूं."


वहीं, मध्य प्रदेश में सरकार बनने पर 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा करने वाली कांग्रेस शिवराज सरकार और मोदी सरकार के फैसले में विरोधाभास का आरोप लगाते हुए हमलावर हो गई. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा,"मुख्यमंत्री 2 दिन पहले आपने घोषणा की थी कि मध्य प्रदेश में गैस का सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा. 


आज आप प्रधानमंत्री को इस बात के लिए धन्यवाद दे रहे हैं कि उन्होंने गैस सिलेंडर पर 200 की सब्सिडी की घोषणा की है. अगर यह सब्सिडी सच्ची हुई तो मध्य प्रदेश में गैस का सिलेंडर 900 से अधिक में मिलेगा. इस तरह से आपने दो दिन पहले बहनों को 450 रुपए सिलेंडर का सपना दिखाया था और 48 घंटे के अंदर उससे दोगुनी कीमत के 900 रुपए के गैस सिलेंडर का आप स्वागत कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के इतिहास में कोई मुख्यमंत्री इतनी तेजी से अपनी जुबान से नहीं पलटा. लेकिन आप तो झूठ की बुलेट ट्रेन पर सवार हैं."


कमलनाथ ने अपने इसी ट्वीट में आगे लिखा कि,"मैं मध्य प्रदेश की बहनों को भरोसा दिलाता हूं कि मैं आपको मुख्यमंत्री की तरह झूठी घोषणाएं नहीं दूंगा.नारी सम्मान के अंतर्गत 500 रुपये में गैस सिलेंडर दूंगा. इसके साथ ही आपको प्रतिमाह 1500 रुपए दिए जाएंगे.प्रदेश की जनता समझ गई है कि जो लोग वादे करने में हेरा-फेरी कर रहे हैं, वह वादे निभाने में धोखा देने से भी बिल्कुल नहीं चूकेंगे.शिवराज जी की झूठ मशीन अब झांसा मशीन भी बन गई है.


इसी तरह एक अन्य ट्वीट में कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर एक और आरोप लगाया. उन्होंने कहा,"मुख्यमंत्री शिवराज ने महिलाओं को 450 रूपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा तो कर दी लेकिन कहीं भी 450 रूपये में गैस सिलेंडर नहीं मिल रहा है. रक्षाबंधन के त्यौहार पर शिवराज का लाड़ली बहनों से यह छल निंदनीय है. मुख्यमंत्री, सत्ता सेवा के लिये होती है, आपके क्रियाकलापों से लग रहा है कि आप अपनी मेवे की थाली बचाने के लिये हाथ पैर पटक रहे हैं.“धैर्य, मर्यादा और गरिमा बनाये रखिए."


वैसे नेता आपस में कुछ भी आरोप लगाते रहे लेकिन एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में रुपये 200 की कटौती का जनता ने भरपूर स्वागत किया है. ग्रहणी संध्या त्रिपाठी ने कहा कि गैस सिलेंडर के दाम में कमी से उनके घर का बजट संतुलित हो सकेगा. मनीष गुप्ता ने भी कहा कि रसोई गैस की कीमत में कटौती एक राहत भरा फैसला है.


ये भी पढ़ें


MP Election 2023: इस बार नहीं सुनाई देगा 'माफ करो महाराज हमारा नेता शिवराज' का नारा, बीजेपी ने अब दिया ये नया स्लोगन