जबलपुर: आम उपभोक्ताओं पर फिर महंगाई की मार पड़ी है. पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए हैं. शनिवार को रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गई. इसका परिणाम यह हुआ कि अब मध्य प्रदेश के अधिकांश शहरों में इसकी कीमत 1 हजार रुपये के पार हो गई है.

कितनी बढ़ी है रसोई गैस की कीमत

बात करें मध्य प्रदेश के चारों महानगरों भोपाल, जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर की तो, यहां घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत एक हजार के पार हो गई है. वैसे मध्य प्रदेश के करीब 46 जिलों में रेट एक हजार रुपये से ज्यादा हो गए हैं. प्रदेश में ग्वालियर, भिंड और मुरैना में गैस सिलेंडर सबसे महंगा हो गया है. ग्वालियर में गैस सिलेंडर की कीमत 1083.50 रुपये हो गई है.

महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को पेट्रोल-डीजल और सीएनजी की बढ़ती कीमतों के बाद अब घरेलू गैस सिलेंडर में भी 50 रुपये का झटका लगा है. आज अचानक हुए इस ऐलान ने लोगों को हैरान कर दिया. इससे पहले अप्रैल में भी गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपए बढ़ाई गई थी. यानी सवा महीने में ही घरेलू गैस के रेट 100 रुपए तक बढ़ गए हैं. कमर्शियल गैस सिलेंडर भी 1 मई को महंगा हो चुका है.

विपक्ष ने जताया विरोध

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ने पर विपक्ष की तरफ से राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. मध्य प्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस विधायक तरुण भनोट का कहना है कि आज जब आम आदमी महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है, तब सरकार राहत देने की बजाय उसके ऊपर खर्चे का और बोझ लाद रही है. उन्होंने मोदी सरकार से सवाल किया, "आज दूध महंगा, तेल महंगा, आटा महंगा, चावल महंगा, गैस-पेट्रोल-डीजल भी महंगा तो बेचारा गरीब जिये तो कैसे जिये?"

एमपी के प्रमुख शहरों में गैस सिलेंडर की नई कीमत इस प्रकार है.

शहर  एलपीजी सिलेंडर की कीमत
जबलपुर   1006.59
भोपाल     1005.50
इंदौर        1027.50
ग्वालियर   1083.50
उज्जैन      1059.50
रतलाम    1078.50
रीवा         1024.00

यह भी पढ़ें

Indore News: बिजली कटने से नाराज ग्रामीणों ने लगाई सबस्टेशन में आग, अब उठा रहे हैं यह परेशानी

Indore News: सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चेन स्नैचर को किया गिरफ्तार, इतनी चेन हुईं बरामद