Lumpy Skin Disease: पड़ोसी राज्यों में लम्पी स्किन डिज़ीज़ के कारण मध्य प्रदेश सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. राज्य सरकार ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि रोग की पहचान और नियंत्रण के लिए सतर्क रहें. बता दें कि राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में भी लम्पी वायरस के कारण किसान और पशु पालक दहशत में हैं. रतलाम में गायों में बीमारी के लक्षण देखे गए हैं.


मामला सेमलिया नामली के आसपास के गांवों का है, जहां जानवरों में लक्षण दिखाई दिए हैं. एक दर्जन से ज्यादा गायों में बीमारी के लक्षण देखे गए हैं. पशुपालन विभाग जांच पड़ताल में लग गया है. लम्पी स्किन डिज़ीज़ पशुओं की वायरल बीमारी है, जो पॉक्स वायरस से मच्छर, मक्खी, टिक्स आदि के माध्यम से दुधारू पशु में फैलती है. इससे गायों के शरीर में छोटी-छोटी गठानें होकर घाव बन जाते हैं. हालांकि पशु चिकित्सा विभाग ने फिलहाल रतलाम में पॉजिटिव केस की पुष्टि नहीं की है.


मध्य प्रदेश में लम्पी स्किन डिज़ीज़ पर सरकार अलर्ट


विभाग ने सैंपल जांच के लिए भेज दिया और रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट करने की बात कही है. पशु चिकित्सा विभाग के अफसरों ने वायरस के लक्षण वाले पशुओं का सैंपल लेकर ग्रामीणों को बचाव की समझाइश दी. मवेशियों को मक्‍ख‍ियों और किट से बचाने के साथ ही आइसोलेट करने और इलाज करवाने की सलाह दी है. पशुपालन विभाग से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि भारत सरकार की एडवाइजरी का पालन किया जाए.


MP News: मध्य प्रदेश के इन जिलों में 99 साल की लीज पर खोले जाएंगे मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, मंत्री विश्वास सारंग ने दिया निर्देश


पशुपालन विभाग के अधिकारियों को एडवाइजरी जारी


मध्य प्रदेश के पशुपालन विभाग से संबंधित अधिकारी गाइडलाइन के अनुसार रोग की पहचान एवं नियंत्रण के लिये कदम उठाएं. लक्षण दिखाई देने पर नमूने एकत्रित करें और निर्धारित प्रपत्र में जानकारी राज्य पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला भोपाल को भेजें. राजस्थान में लम्पी स्किन डिज़ीज़ के प्रकोप ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को केंद्र सरकार से वित्तीय मदद मांगने के लिए मजबूर कर दिया. ढेलेदार त्वचा रोग (एलएसडी) फैलने से गुजरात में गाय के दूध का उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ.


Katni News: जनसेवा की कसम खाने के तीसरे दिन ही रिश्वत लेते पकड़ा गया सरपंच, लोकायुक्त टीम ने किसान के घर रंगेहाथ दबोचा