MP News: सीहोर में लम्पी वायरस की दस्तक,पशु बाजार पर प्रतिबंध, कलेक्टर ने नागरिकों को दी ये सलाह
MP Lumpy Virus Cases: लम्पी वायरस की दस्तक को देखते हुए सीहोर कलेक्टर ने आदेश जारी कर जिले में लगने वाले पशु हाट बाजार तथा पशुओं के क्रय विक्रय पर पूरी तरह से रोक लगा दी है.
Lumpy Skin Disease Virus in MP: मध्य प्रदेश में लम्पी वायरस ने अपनी दस्तक दे दी है. राजधानी भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर में 19 पशु लम्पी वायरस बीमारी से संक्रमित पाए गए हैं. लम्पी वायरस की दस्तक को देखते हुए सीहोर कलेक्टर ने आदेश जारी कर सीहोर जिले में लगने वाले पशु हाट बाजार तथा पशुओं के क्रय विक्रय पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. बीमारी की रोकथाम के लिए बीमार पशुओं का उपचार किया जा रहा है तथा स्वस्थ पशुओं में टीकाकरण किया जा रहा है.
कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर सीहोर नगरपालिका क्षेत्र में तीन दिवसीय टीकाकरण अभियान चलाया गया है. इस के लिए सीहोर जिले के अन्य विकासखण्ड से पशु चिकित्सकों एवं पेरावेट की सेवायें ली जा रही है. जिले में पशुओं को टीकाकरण किया जा रहा है. पहले दिन सीहोर नगर पालिका क्षेत्र में 594 पशुओं का टीकाकरण किया गया. टीकाकरण में 102 निराश्रित पशु है, जो सडक़ पर पाए गए. जबकि भेरुंदा में 800 पशुओं का टीकाकरण किया गया है.
नागरिकों को सलाह
नागरिकों को सलाह दी जा रही है की वे अपने पालतू पशुओं को सडक़ पर न छोड़े, उन्हें अपने घर पर ही बांधे अन्यथा उन्हें निराश्रित समझकर गौशालाओं में भेज दिया जाएगा. यह अभियान पशुपालन विभाग, नगरपालिका एवं जिला प्रशासन के सहयोग से चलाया जा रहा ह. भैरूंदा नगर परिषद क्षेत्र में लगभग 800 पशुओं में टीकाकरण किया गया. सीहोर-भैरूंदा नगरीय क्षेत्रों में विभागीय चिकित्सकों के अतिरिक्त नगरपालिका, नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी टीकाकरण के कार्य एक अभियान के रूप में चला रहे हैं.
जिले में पशु हाट बाजार प्रतिबंधित
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जनसामान्य के हित, जानमाल एवं पशु धन की सुरक्षा तथा लोक शांति को बनाए रखने के लिए जिले की संपूर्ण सीमा क्षेत्र मे प्रतिबंधत किया जाता है. संपूर्ण जिले मे पशु मेला एवं पशु हाट बाजारों तथा पशुओं के कय विक्रय को प्रतिबंधित किया गया है. संपूर्ण जिले की सीमा क्षेत्र में पशुओं के परिवहन को प्रतिबंधित किया गया है.
यह भी पढ़े: मीडिया कैंपेन के लिए अमित शाह ने अपने इस खास रणनीतिकार को भेजा भोपाल, ऐसा होगा BJP का चुनाव कैंपेन