Lumpy Virus in MP: मध्यप्रदेश में लंपी वायरस कहर जारी, इंदौर में पशुओं को रोग से बचाने के लिए भेजी गई 5 लाख 34 हजार वैक्सीन
देश के कई राज्यों में पशुओं में लंपी वायरस कहर जारी है. मध्यप्रदेश में भी पशु इस वायरस की चपेट में है. लिहाजा सरकार ने पशुओं खासकर गायों में होने वाले वायरस से बचाव के लिये तैयारी शुरू कर दी है.
![Lumpy Virus in MP: मध्यप्रदेश में लंपी वायरस कहर जारी, इंदौर में पशुओं को रोग से बचाने के लिए भेजी गई 5 लाख 34 हजार वैक्सीन Lumpy virus continues to wreak havoc in Madhya Pradesh 5 lakh 34 thousand vaccines were sent to protect animals from disease in Indore ann Lumpy Virus in MP: मध्यप्रदेश में लंपी वायरस कहर जारी, इंदौर में पशुओं को रोग से बचाने के लिए भेजी गई 5 लाख 34 हजार वैक्सीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/01/74de6a584b46351f65914f403626b8e71664610309295449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lumpy Virus in MP: मध्यप्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में लंपी वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है लिहाजा, सरकार ने पशुओं खासकर गायों में होने वाले वायरस से बचाव के लिये तैयारी शुरू कर दी है. इंदौर संभाग में लंपी वायरस से बचाव के लिए 5 लाख से ज्यादा वैक्सीन पहुंचाई गई है ताकि लंपी वायरस से गौ माता का बचाव किया जा सके. केन्द्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश को लंपी चर्म रोग से पशुओं को सुरक्षित रखने के लिए 14 लाख गोट पॉक्स वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है. वहीं टीकाकरण के लिए इंदौर सहित 4 फोकल पॉइंट भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन बनाये गये हैं. इंदौर के लिए में 5 लाख 34 हजार 762 वैक्सीन प्राप्त हुई हैं.
इंदौर जिले को 39 हजार 579, अलीराजपुर को 59 हजार 732, धार को एक लाख 9 हजार 484, खंडवा को 61 हजार 681, झाबुआ को 71 हजार 89, खरगौन को एक लाख एक हजार 132, बड़वानी को 69 हजार 322 और बुरहानपुर जिले को 22 हजार 743 वैक्सीन भेजी गई है. इसी तरह भोपाल में 3 लाख 45 हजार 690, ग्वालियर में 2 लाख 87 हजार 68 और केन्द्र बिंदु में शामिल उज्जैन जिले को 2 लाख 32 हजार 480 वैक्सीन सीधे पहुंचा दी गई है.इसके साथ ही जिलों के पशु चिकित्सकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर प्रशिक्षण भी दिया गया. जिसके बाद संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ. आर.के मेहिया ने युद्ध स्तर पर गोवंश का टीकाकरण करने के निर्देश दिये हैं.
रिंग वैक्सीनेशन करने की प्रक्रिया शुरू
डॉ. मेहिया ने कहा है कि प्रभावित गांव और उसके चारों तरफ प्राथमिकता से रिंग वैक्सीनेशन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए निरंतर निगरानी के साथ टीकाकरण कर इस चुनौती को जल्द से जल्द समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है. डॉ. मेहिया ने बताया कि बहुत बड़ी राहत की बात है कि प्रदेश में अब तक किसी भैंस-वंशीय पशु में लंपी रोग के लक्षण नहीं मिले हैं.बता दें ग्वालियर केन्द्र बिंदु के शिवपुरी जिले को 61 हजार 34, गुना को 61 हजार 832, श्योपुर को 43 हजार 579, अशोकनगर को 38 हजार 662, ग्वालियर को 24 हजार 196, भिंड को 21007, दतिया को 18 हजार 848 और मुरैना जिले को 17 हजार 910 गोट पॉक्स वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है.
वहीं भोपाल केन्द्र बिंदु में शामिल बैतूल जिले को 94 हजार 579, सीहोर को 60 हजार 809, नर्मदापुरम को 54 हजार 508, राजगढ़ को 44 हजार 839, हरदा को 26 हजार 315 और छतरपुर जिले को 50 हजार 105 वैक्सीन मिल गई हैं.फोकल पॉइंट में शामिल उज्जैन, रतलाम जिले को 52 हजार 758, मंदसौर को 43 हजार 552, उज्जैन को 43 हजार 811, नीमच को 39 हजार 162, शाजापुर को 26 हजार 944 और आगर-मालवा को 26 हजार 253 गोट पॉक्स वैक्सीन भेजी गई है.
डॉ. मेहिया ने जिलों में पदस्थ संयुक्त संचालकों और उप संचालकों से कहा है कि वे सुनिश्चित करें कि लंपी से मृत पशु को गांव या शहर के बाहर स्थानीय प्रशासन की मदद से गड्ढा खोद कर चूना और नमक के साथ दफनाया जा रहा है. खुले में मृत पशु का शरीर बिल्कुल न रहने दें क्योंकि कुत्ते, चील-कौआ, मच्छर, मक्खी बीमारी के संवाहक बन सकते हैं.
MP News: मध्य प्रदेश में इस साल हुई औसत बारिश, राज्य से 30 सितंबर को विदा हुआ मानसून
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)