Madhavi Raje Scindia Death News: कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे माधव सिंधिया की धर्मपत्नी और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता माधवी राजे सिंधिया का आज बुधवार (15 मई) को निधन हो गया है. माधवी राजे सिंधिया ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आज सुबह 9.28 बजे अंतिम सांस ली. वह तीन महीने से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थीं. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को ग्वालियर में किया जाएगा. माधवी राजे के निधन पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित तमाम अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि 'भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की पूज्य माताजी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ. मां जीवन का आधार होती है. इनका जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है. बाबा महाकाल से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. ओम शांति.'
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा कि 'केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की परम पूज्य माताजी का निधन अत्यंत दुखद है. मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. ओम शांति.'
कमलनाथ ने जताया दुख
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि 'स्वर्गीय श्री माधव राव सिंधिया की धर्मपत्नी एवं श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माताजी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है. मैं शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और सिंधिया परिवार को यह असीम दुख सहने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. भावपूर्ण श्रद्धांजलि.'
जीतू पटवारी ने जताया शोक
मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर लिखा कि 'वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता जी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिवार जनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ओम शांति.'
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने लिखा कि 'ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूजनीय माताजी माधवी राजे सिंधिया जी के निधन की दुख सूचना प्राप्त हुई. मैं परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने श्री चरणों में सर्वोच्च स्थान दें और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ओम शांति.'
पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने क्या बोले?
केन्द्रीय मंत्री लोकेन्द्र पाराशर ने ट्वीट कर लिखा कि 'ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की पूज्य माताजी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें. ओम शांति.'
वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने लिखा कि 'कांग्रेस के कद्दावर नेता स्व. माधवराव सिंधिया जी की धर्मपत्नी एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की माताजी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें.'