Madhavi Raje Scindia Death: मां के निधन को लेकर मिले संदेशों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का भावुक पोस्ट, बोले- 'मैं आजीवन...'
Madhavi Raje Scindia Died: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार को निधन हो गया. कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने दिल्ली पहुंचकर कर माधवी राजे को श्रद्धांजलि दी.
![Madhavi Raje Scindia Death: मां के निधन को लेकर मिले संदेशों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का भावुक पोस्ट, बोले- 'मैं आजीवन...' Madhavi Raje Scindia Died Jyotiraditya Scindia emotional post on received messages on his mother death Madhavi Raje Scindia Death: मां के निधन को लेकर मिले संदेशों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का भावुक पोस्ट, बोले- 'मैं आजीवन...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/3b8728d56fef4d8115d428997b77486a1715832752485489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhavi Raje Scindia Death News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की मां और सिंधिया राजघराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया (Madhavi Raje) का बुधवार (15 मई) को निधन हो गया. माधवी राजे की मौत से राजनीतिक जगत में शोक है. दिल्ली एम्स में निधन के बाद माधवी राजे के पार्थिव शरीर को आज गुरुवार को अंतिम संस्कार के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर लाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने माधवी राजे के निधन पर मिली संवेदनाओं और संदेशों के लिए लोगों का धन्यवाद किया है.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर लिखा, "मेरी पूज्यनीय माताजी के स्वर्गवास पर प्राप्त आप सबकी संवेदनाओं और संदेशों के लिए धन्यवाद. दुख की इस घड़ी में आप सबके समर्थन और साथ से मुझे बल मिला है, जिसके लिए मैं आजीवन आभारी रहूंगा. एक बार फिर आप सब का हृदय तल से धन्यवाद."
मेरी पूज्यनीय माताजी के स्वर्गवास पर प्राप्त आप सबकी संवेदनाओं और संदेशों के लिए धन्यवाद।
— Jyotiraditya M. Scindia (मोदी का परिवार) (@JM_Scindia) May 16, 2024
दुख की इस घड़ी में आप सबके समर्थन और साथ से मुझे बल मिला है, जिसके लिये मैं आजीवन आभारी रहूँगा। एक बार फिर, आप सब का हृदय तल से धन्यवाद। 🙏🏻
जीतू पटवारी ने दिल्ली पहुंचकर दी श्रद्धांजली
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दिल्ली आवास पर पहुंचकर माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित की. दरअसल मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीटर हैंडल 'एक्स'से ट्वीट कर लिखा, "वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वर्गीय माधव राव सिंधिया जी की धर्मपत्नी माधवी राजे सिंधिया के दुखद निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी ने उनके दिल्ली स्थित निवास पहुंचकर शोक संवेदना एवं श्रद्धांजलि अर्पित की. भावपूर्ण नमन!"
वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वर्गीय श्री माधव राव सिंधिया जी की धर्मपत्नी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया के दुखद निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी ने उनके दिल्ली स्थित निवास पहुँचकर शोक संवेदना एवं श्रद्धांजली अर्पित की।
— MP Congress (@INCMP) May 16, 2024
“भावपूर्ण नमन” pic.twitter.com/oIfCzVDms2
बता दें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार (15 मई) की सुबह दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सुबह 9.28 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वह पिछले कुछ दिन से वेंटिलेटर पर थीं. उनका पिछले तीन महीने से एम्स में इलाज चल रहा था. वह निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी पीड़ित थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)