MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेल के सिलवानी (Silwani) के खम्हरिया में दो पक्षों में विवाद में हुआ था. घायल और मृतक के परिजनों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मुलाकात की. उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी और बीजेपी (BJP) विधायक ठाकुर रामपाल सिंह भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री शिवराज ने हेलीपेड से सीधे मृतक राजू आदिवासी के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया. उन्होंने राजू आदिवासी की स्मृति में पौधे भी रोपे. 


क्या बोले सीएम
इस दौरान सिलवानी में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गुंडागर्दी, दादागिरी और गरीबों का शोषण करने वाले को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि बहन और बेटी की तरफ बुरी नजर से देखने वाले और दुराचार करने वाले ये समझ लें कि मैंने वर्षों पहले तय किया था कि मध्य प्रदेश में या तो डाकू रहेंगे या शिवराज. आज प्रदेश में एक भी डाकू नहीं बचा है. गुंडागर्दी करने वालों का अस्तित्व मिटा दिया जाएगा. एमपी में किसी गरीब को डरने की जरूरत नहीं है. शहडोल, सिवनी, जावरा और रायसेन में अपराधियों के घर तोड़े गए. एक-एक घर की चैकिंग करो, अवैध हथियार निकालों. घरों में सर्चिंग अभियान चलाकर अवैध हथियार निकालों, ये दादागिरी खत्म करना है.


बदमाशों पर क्या बोले
उन्होंने कहा कि रायसेन के पीडितों को सरकार घर बनाकर देगी. जितने भी घायल लोग हैं, उनका इलाज मुफ्त में होगा. साथ ही सहायता राशि भी मिलेगी, 38 लोग घायल हैं. इनके परिवार को 50 हजार रुपये की सहायता राशि मिलेगी. सिवनी, श्योपुर, जावरा में बुलडोजर चल रहा है. गुंडागर्दी करने वालों, मध्यप्रदेश में तुम्हारा अस्तित्व मिटा दिया जाएगा. घर-घर सर्चिंग होगी! गरीबों के साथ अन्याय और गुंडागर्दी करके धन कमाने का खेल पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा. कमजोरों के साथ शिवराज सिंह चौहान खड़ा है! मध्य प्रदेश शांति का टापू है. इसकी शांति भंग नहीं होने दी जाएगी. गुंडे बदमाशों को चैन से नहीं रहने दूंगा, मकान तोड़कर मैदान बना दूंगा. भ्रष्टाचारियों का घर भी मैदान बना देंगे.


आदिवासी परिवार को क्या मिली सहायता
इधर सीएम के बयान पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर पलटवार किया है. उन्होंने लिखा है कि उनके बयान से स्पष्ट है कि दंगा राजनीतिक मकसद से कराया गया है. वहीं सीएम ने कहा कि रायसेन के चंद्रपुरा की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में राजू आदिवासी नहीं रहे. उनके परिवार को पांच लाख रुपये से अधिक राहत राशि प्रदान की गई है. उनके तीनों बच्चों को 2-2 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जायेगी. रोजगार के लिए भी सहायता प्रदान की है. दो पक्के मकान बनाये जायेंगे.


ये भी पढ़ें-


Sukma: सुकमा कलेक्टर के खिलाफ लामबंद हुए हजारों ग्रामीण, लोगों ने प्रशासन के सामने रखी ये बड़ी मांग


Ghazipur News: जखनियां के हथियाराम मठ में बुधवार को होगा मोहन भागवत का आगमन, जानें- कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल