एक्सप्लोरर
Advertisement
Bhopal News: देश के 13 शहरों से एयर कनेक्टिविटी से जुड़ेगा भोपाल, जानिए- किन-किन शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइट
भोपाल: देश के विभिन्न शहरों से एयर कनेक्टिविटी के मामले में अब राजधानी भोपाल का नाम भी जुड़ने जा रहा है. दरअसल भोपाल से अब 13 शहरों के लिए हवाई सेवा उपलब्ध होगी.
भोपाल: भारत सरकार एवं नागर विमान एवं उड्डयन मंत्रालय के द्वारा पूरे देश भर में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के प्रयास निरंतर किए जा रहे हैं.इस संबंध में नागर विमानन एवं उड्डयन मंत्री पहले भी मध्यप्रदेश में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने की बात करते रहे हैं.इसी के चलते अब राजधानी भोपाल की सीधी एयर कनेक्टिविटी 13 शहरों से हो गई है. यानी अब 13 शहरों के लिए भोपाल से हवाई सेवा ली जा सकती है.
दिल्ली-भोपाल पुणे फ्लाइट भी सप्ताह में 6 दिन चलेगी
बता दें कि अभी वर्तमान में भोपाल से जबलपुर ग्वालियर और बिलासपुर सीधे कनेक्ट हो गए हैं. साथ ही साथ एयर इंडिया ने अपनी दिल्ली-भोपाल पुणे फ्लाइट को भी सप्ताह में 6 दिन चलाने का निर्णय लिया है.यह फ्लाइट केवल शनिवार को छोड़कर बाकी सभी दिन चलाई जाएगी.जानकारी के अनुसार भोपाल से मुंबई, आगरा, दिल्ली,हैदराबाद, प्रयागराज,बेंगलुरु,चेन्नई, पुणे ग्वालियर,रायपुर,बिलासपुर,जबलपु र अहमदाबाद जैसे शहर सीधे एयर कनेक्टिविटी में जुड़े हुए हैं.
विभिन्न कंपनियां जल्दी ही अन्य और फ्लाइट भोपाल में चालू करेंगी
वहीं 13 शहरों के लिए भोपाल से एयर कनेक्टिविटी को लेकर राजा भोज एयरपोर्ट के अधिकारी अमृत जी से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट सर्व सुविधा युक्त है और अन्य सुविधाएं भी धीरे-धीरे यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई जा रही हैं. साथ ही साथ विभिन्न कंपनियां जल्दी ही अन्य और फ्लाइट भोपाल में चालू करेंगी जिसका लाभ क्षेत्र के और आसपास के यात्रियों को मिलेगा.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement