Ujjain News: महाकाल मंदिर समिति ने फिर शुरू की उज्जैन दर्शन बस सेवा, जानिए कितना होगा बस का किराया
उज्जैन: कोरोनाकाल में बंद हुई उज्जैन दर्शन बस को महाकाल मंदिर समिति ने एक बार फिर से शुरू कर दिया है. ये बस सुबह 9 बजे महाकाल मंदिर से रवाना होगी.
उज्जैन: अगर आप देव दर्शन के लिए उज्जैन आ रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. कोरोना के चलते उज्जैन दर्शन की जिस बस को महाकाल मंदिर समिति ने बंद कर दिया था, उसे फिर एक बार शुरू कर दिया गया है. अब ये बस सोमवार सुबह 9 बजे महाकाल मंदिर से रवाना होगी. रविवार को उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया सहित महाकाल मंदिर समिति के अधिकारियों ने इसका औपचारिक शुभारंभ किया है.
100 रुपये होगा बस का किराया
महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि रविवार को उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया सहित अन्य लोगों ने बस का औपचारिक शुभारंभ कर दिया है. इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों ने बस में बैठकर महाकालेश्वर मंदिर से हरसिद्धि मंदिर तक यात्रा भी कर ली है. श्री जुनवाल ने बताया कि 100 रुपये में ये बस उज्जैन के 13 धार्मिक स्थलों की सैर करवाएगी. जिनमें हरसिद्धि मंदिर, रामघाट, मंगलनाथ, काल भैरव, सांदीपनि आश्रम जैसे महत्वपूर्ण स्थान भी शामिल है. महाकालेश्वर मंदिर के निर्गम द्वार पर इस बस की टिकट बुकिंग की जाएगी. ये बुकिंग 1 दिन पहले होगी और पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर टिकट विक्रय की जाएगी.
उज्जैन में श्रद्धालु को मिली बड़ी सुविधा
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर द्वारा हमेशा उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जाती है. इसी कड़ी में उज्जैन दर्शन की बस को भी शुरू किया गया है. कोविड-19 के चलते ये बस बंद थी. जो श्रद्धालु रेल या बस मार्ग से उज्जैन आते-जाते हैं. ऐसे श्रद्धालुओं के लिए ये बस नगर भ्रमण के लिए काफी अच्छी है. इसलिए उज्जैन दर्शन बस का किराया भी काफी कम रखा गया है.
ये भी पढ़ें-