Indore News: चेतावनी देने के बाद नही दिखीं पूर्व मुख्यमंत्री, पूरे शहर में लगे 'उमा भारती जी गायब' के पोस्टर
Uma Bharti: 15 जनवरी को मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराबबंदी की घोषणा कर दी थी. अब वे उसी दिन के बाद से गायब हैं जिसको देखते हुए कांग्रेस ने पूरे शहर में पोस्टर लगाया है.
Uma Bharti Poster: इंदौर शहर के प्रमुख चौराहों पर शुक्रवार सुबह कांग्रेस द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के गायब होने के पोस्टर लगाए गए. आरोप है कि प्रदेश में शराबबंदी की घोषणा कर उमा भारती गायब हो गई हैं. जिस समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घर-घर शराब दुकान खोलने की नई नीति बनाई है.
क्या है कारण
इंदौर शहर में 'चिट्ठी न कोई सन्देश जानें कौन सा देश जहां तुम चले गए' उमा भारती जी गायब के शहर में पोस्टर लगाए गए हैं. जिसे लेकर शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल के अनुसार शुक्रवार शहर के विभिन्न चौराहों पर रीगल, राजवाड़ा, छावनी, सिंधी कालोनी पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के गायब होने के पोस्टर लगाए गए है. बताया गया कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने प्रदेश में 15 जनवरी से शराब बंदी को लेकर लट्ठ लेकर आंदोलन करने की घोषण करी थी.
मुख्यमंत्री पर आरोप
दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश में घर-घर शराब की दुकान खुल जाए ऐसी शराब नीति बना दी है. वहीं शराब सस्ती करने की घोषणा करी है ताकि लोग ज्यादा पिए. इन सब नीति बनने के बाद उमा भारती जी गायब हैं. उन्हें पोस्टर के द्वारा उनकी चेतावनी याद दिलाने के लिए कांग्रेस ने शहर के प्रमुख चौराहों पर आज पोस्टर लगा कर उनके गायब होने की सूचना प्रदेश और शहर की जनता को दी है. केवल झूठी वाह वाही के लिए ऊपर से नीचे तक पूरी बीजेपी में घोषणा की जाती है, काम नहीं होता है. शराब माफियाओं से उमा भारती भी डर गई है या शिवराज से डरी हुई हैं. अभी तो पोस्टर लगाए हैं और आगे दूसरे चरण में थाली कटोरी बजा कर उमा भारती जी को उनकी चेतावनी याद दिलवाएंगें.
क्या थी चेतावनी
बहरहाल शहर भर में लगाए गए पोस्टर द्वारा कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को याद दिलाने की कोशिश की है. जो उन्होंने प्रदेश में शराबबंदी के लिये लट्ठ उठाने की चेतावनी दी थी. लेकिन अभी कहीं नजर नहीं आ रही हैं. शिवराज सिंह चौहान द्वारा नई शराब नीति लागू की जा रही है. जिसमें शराब को कम दरो में बेचा जाना है.
ये भी पढ़ें-