Chhindwara: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara District) में एक महिला अफसर को नशीली दवा खिलाकर पहले बलात्कार करने, बाद में बदनामी का डर दिखाकर ब्लैकमेल (Blackmail) करने के मामले का खुलासा हुआ है. इस मामले में आरोपियों ने महिला अफसर से ब्लैकमेलिंग करके करोड़ों रुपए की उगाही की. पुलिस के मुताबिक, जबलपुर (Jabalpur) निवासी एक व्यक्ति ने महिला को नशीली दवा पिलाकर बलात्कार किया, फिर उसकी अश्लील तस्वीर खींची और फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा.


महिला को ब्लैकमेल कर के वसूले 1 करोड़ 80 लाख रुपए से अधिक 
आरोपी ने भोपाल निवासी अपने एक दूसरे साथी के साथ मिलकर, पिछले एक साल में महिला से अलग-अलग समय में 1 करोड़ 80 लाख रुपए की अवैध उगाही की. बदनामी के डर से नौकरीपेशा महिला ने अपनी जमा पूंजी, घर और जेवर सब कुछ गिरवी रखकर बदमाशों की मांग पूरी करने की कोशिश की. इसके बाद भी बदमाशों का लालच कम नहीं हुआ. अब वह 30 लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे. वहीं आर्थिक रूप से कंगाल हो चुकी महिला ने प्रताड़ना से तंग आकर, पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. 


MP News: इन्दौर में सब इंस्पेक्टर ने ऑटो रिक्शा चालक के साथ की बदसलूकी, वर्दी का रौब झाड़ते हुए मारे 'थप्पड़'


घटना के संबंध में पुलिस का यह है कहना
पुलिस ने बताया कि, महिला कुछ साल पहले डिंडोरी में एक प्रतिष्ठित सरकारी पद पर थी. इसी दौरान जबलपुर के अप्सरा अपार्टमेंट निवासी मनीष कुमार से उसकी मुलाकात हुई. उन्होंने आगे बताया कि, अपने आप को बिजनेस कंसल्टेंट बताने वाले मनीष कुमार ने, पहले महिला को अपनी बातों में फंसाया और भरोसा जीतने के बाद महिला को एक होटल ले गया. जहां मनीष ने नशीला पदार्थ पिलाकर महिला से दुराचार किया और अश्लील फोटो खींच ली. इसके बाद से वह महिला को लगातार ब्लैकमेल कर रहा है.


सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा ने बताया कि, "ब्लैकमेलर मनीष कुमार और स्वयं को आईबी अफसर बताने वाले उसके दोस्त कुलभूषण सिंह राणा की गिरफ्तारी कर लिया गया है. पुलिस ने जबलपुर और भोपाल से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है." उन्होंने आगे बताया कि, "उनके खिलाफ धारा 376 (2) (एन), 386, 419, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है." 


यह भी पढ़ें:
Road Safety: सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के मामले में प्रदेश में सीहोर जिला पांचवे स्थान पर, जानें हादसों में कितनी आई है कमी?