Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भोपाल में बड़ी झील के किनारे स्थित बोरवन पार्क में एक बार फिर से सियारों का झुंड नजर आया है. पार्क में आमजनों के लिए आवाजाही बंद कर दी गई है. इधर वन विभाग सियारों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. बोरवन पार्क में दो पिंजरे लगाए गए हैं, जिनमें नॉनवेज भी रखा गया. इसके बावजूद सियार पकड़ में नहीं आ सके. 


पार्क में सियारों के झुंड की वजह से बोरवन क्लब अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने नागरिकों से अपील की है कि अभी पार्क में न जाएं. इधर पार्क के गेट पर गार्ड तैनात किए गए हैं, जिससे कोई भी पार्क में ना जा सके. वहीं वन विभाग का अमला अलर्ट मोड है और सियारों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास भी किए जा रहे हैं. बावजूद सियार अब तक पकड़ में नहीं आ सके हैं. 


मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को दिखे सियार
पंडित दीनदयाल बोरवन पार्क में सियारों का झुंड घुस गया है, जिसे देखकर मॉर्निंग वॉक कर रहे लोग दहशत में आ गए. इसके बाद तुरंत लोगों ने सियारों के झुंड का वीडियो बनाया और स्थानीय पार्षद को सूचित किया. जिसके बाद पर्यावरण वानिकी, वन विभाग और पुलिस को सूचना दी गई. हालांकि, बारिश की वजह से सियारों को पकड़ा नहीं जा सका है. 


8 से 10 सियार आए नजर
बोरवन पार्क तालाब के किनारे स्थित है. यहां बड़ी संख्या में सुबह और शाम के लोग वॉक करने आते हैं. सुबह-सुबह यहां पर लोग वॉक कर रहे थे कि इस दौरान 8 से 10 सियारों का झुंड दिखाई दिया. यह देख लोग डर गए और सियारों के झुंड का वीडियो बनाया और पार्षद अशोक मारण को भेजा. इसके बाद इस वीडियो को वन विभाग के अफसरों को भेजा गया. बताया जा रहा है कि इन सियारों को पकड़ने के लिए आज वन विभाग की टीम पहुंचेगी. 


मालूम हो कि बोरवन पार्क के आसपास ही एक कॉलेज और आधा दर्जन से अधिक स्कूल हैं. सियारों की वजह से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. लोग रात आठ बजे के बाद अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं, तो वहीं सियारों की दस्तक के बाद से स्कूली बच्चों में भी डर का माहौल बना हुआ है.



यह भी पढ़ें: इंदौर: घर में किराएदार या नौकर रखने पर पुलिस को देनी होगी सूचना, बोतल में नहीं ले सकेंगे पेट्रोल-डीजल भी, इंदौर SP का आदेश