Madhya Pradesh IAS Transfer: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है. दरअसल मध्य प्रदेश में अचानक ही दस IAS  अधिकारियों के तबादले (Transfer) कर दिए गए हैं. वहीं तबादले के साथ ही कई अधिकारियों को अहम जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है. यहां सचिव स्तर के कई अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. राज्य के कई अहम विभागों में बदलाव देखने को मिला है.


आईएएस मनु श्रीवास्तव को मिला ये विभाग


बता दें कि IAS मनु श्रीवास्तव का राजस्व मंडल से ट्रांसफर कर दिया गया है. अब मनु श्रीवास्तव को प्रमुख सचिव, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की नई जिम्मेदारी मिली है. वहीं इस विभाग में पहले तैनात स्मिता भारद्वाज का तबादला मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग के सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उधर विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग में तैनात प्रमुख सचिव अमित राठौर का तबादला प्रशासकीय सचिव राजस्व मंडल के पद पर किया गया है.


MP सरकार करा रही तीर्थ यात्रा, आवेदन के लिए बचे दो दिन, ये डॉक्यूमेंट हैं जरूरी


सचिव स्तर के कई अफसरों का ट्रांसफर


वहीं इसके अलावा निकुंज कुमार श्रीवास्तव को प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग का काम सौंपा गया है. साथ ही शोभित जैन को राज्य खाद्य आयोग के सदस्य सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही अलका श्रीवास्तव को राज्य उपभोक्ता प्रतिपोषण विवाद आयोग का रजिस्ट्रार बनाया गया है. उधर भरत यादव को अब सह आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का काम सौंपा गया है.


राज्य खाद्य, पंचायत विभाग समेत कई विभागों में फेरबदल


मध्य प्रदेश पंचायत राज विभाग के संचालक के पद पर तैनात आलोक कुमार सिंह का प्रबंध संचालक सहकारी विपणन संघ मर्यादित के पद पर ट्रांसफर किया गया है. इसके अलावा पंचायत विभाग में अपर सचिव के पद पर तैनात अमरपाल सिंह का ट्रांसफर संचालक पंचायत राज विभाग के तौर पर किया गया है. वहीं वीरेंद्र कुमार को उप सचिव मध्य प्रदेश शासन बनाया गया है.


Brahmastra Promotion: उज्जैन में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का विरोध, महाकाल के करने वाले थे दर्शन