Indore Covid Cases: देशभर में जहां कोरोना (Coronavirus) संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या भी सामने आ रही है. इस बीच देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर मध्य प्रदेश में कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. यहां भी कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ती जा रही है. इस बीमारी से हर दिन पाए जाने वाले संक्रमित मरीजों का आकड़ा एक बार फिर सैकड़ा पार कर चुका है. मंगलवार को शहर में कोरोना के 104 नए मामले मिले. वहीं इस बीमारी से एक मौत भी दर्ज की गई.
क्या वैक्सीन लगवा रहे हैं लोग
कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए इंदौर के शहरवासियों में भय का माहौल है. वहीं कोरोना वैक्सीन लगावाने वाले लोग इस महामारी की चपेट में आने बाद भी ठीक होकर अपने घर पहुंच रहे हैं. वे बूस्टर डोज लगवाने के लिए भी आगे आ रहे हैं और अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
इंदौर में मिले कोरोना के 104 नए मामले
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी किए गए कोरोना संक्रमित मरीजों की बुलेटिन के अनुसार शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या ने 100 का आकड़ा पार कर लिया है. शहर में कोरोना महामारी से संक्रमित 104 मरीज पाए गए हैं. बुलेटिन के मुताबिक इस महामारी से 27 साल की एक युवती की मौत भी हुई है. अब तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1,465 जा पहुंची है. वहीं इस महामारी के अभी भी 786 संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इस सब के बीच अच्छी खबर ये है कि मंगलवार को 90 मरीज ठीक होकर घर गए.
गौरतलब है कि इंदौर शहर में बढ़ रहे लगातार इस महामारी के प्रकोप की रोकथाम के लिए पूर्व में जारी कोरोना गाइडलाइन के निर्देशों का पालन समय रहते हुए प्रशासन द्वारा नहीं लागू किया गया. लापरवाही की वजह से एक बार फिर देश का सबसे स्वच्छ शहर कोरोना का हॉटस्पॉट बनने की तरफ बढ़ रहा है.