MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, इंदिरा सागर डैम के 12 गेट खोले गए
Khandwa Weather News: खंडवा में भारी बारिश का असर एक बार फिर दिखा. इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खोले गए जिसमें लगभग 2154 क्यूमेक्स पानी निचले इलाकों में छोड़ा जा रहा है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (madhya pradesh)में कुछ दिनों के लिए बारिश से राहत मिली थी. वहीं प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई है. ऐसे में खंडवा में भारी बारिश का असर एक बार फिर दिखा. बीती रात में इंद्रा सागर बांध (Indra SagarDam punasa dam) के 12 गेट खोले गए. मिली जानकारी के अनुसार 12 गेटों से लगभग 2154 क्यूमेक्स पानी निचले इलाकों में छोड़ा जा रहा है. पावर हाउस में बिजली उत्पादन की आठ टरबाइन के माध्यम से 1840 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है.
भारी बारिश के चलते खुले डैम के गेट
कुल 3994 क्यूमेक्स पानी इंदिरा सागर बांध से लगातार छोड़ा जा रहा है. लगातार हो रही भारी बारिश के चलते तवा बांध के गेट खुले हुए हैं वहीं लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए इंदिरा सागर बांध का जल स्तर 260 मीटर पर पहुंचने पर रात में 12 गेट खोले गए. मौसम विभाग लागतार प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर रहा है. वहीं प्रदेश के कई अन्य जिलों में मौसम विभाग के अनुसार रक्षा बंधन से लेकर स्वतंत्रता दिवस तक रिमझिम बारिश के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं.
शिप्रा नदी उफान पर
वहीं उज्जैन की शिप्रा नदी के छोटे पुल और आस-पास के सारे घाट डूब गए हैं. घाटों पर स्थित मंदिर में भी जलमग्न हो गए हैं. उज्जैन के एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि घाट पर आवागमन रोक दिया गया है. पुलिस बल को तैनात करते हुए घाट के आस-पास रहने वाले लोगों को भी सचेत रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके अलावा शिप्रा नदी के ब्रिज पर भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. हालांकि गंभीर नदी का जल स्तर बढ़ने के बाद गेट खोलने के निर्देश दिए गए है.