Madhya Pradesh : 14 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों की हालत खराब, 2 साल से है लाभांश का इंतजार
Madhya pradesh News: हाल ही में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने साल 2021 के 1,68,601 तेंदूपत्ता संग्राहकों के बैंक खाते में 41.63 करोड़ रुपए हस्तांरित कर दिए हैं, लेकिन 2020 के 2.34 लाख कारोबारियों को लाभांश मिलने का आज भी इंतजार है.
![Madhya Pradesh : 14 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों की हालत खराब, 2 साल से है लाभांश का इंतजार Madhya Pradesh 14 lakh Tendupatta collectors condition very bad waiting dividend from shivraj singh chauhan government Madhya Pradesh : 14 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों की हालत खराब, 2 साल से है लाभांश का इंतजार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/25/34a87811017fb27e32acab96d287031e1671940681927369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: भले ही एमपी ( Madhya Pradesh ) की राजधानी भोपाल में आयोजित वन मेले में बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj singh chauhan ) ने तेंदूपत्ता संग्राहकों ( Tendupatta Collectors ) को साड़ी, पानी की कैन और जूते की सौगात दी हो, लेकिन प्रदेश के 14 लाख से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहकों की आर्थिक हालत खराब है. तेंदूपत्ता संग्राहकों को बीते दो साल से लाभांश नहीं मिला है. इतना ही नहीं 2020 के 2.34 लाख संग्राहकों को भी लाभांश मिलने का इंतजार है.
तेंदूपत्ता कारोबारियों को है इस बात का इंतजार
बता दें कि तीन नवंबर 2022 को खंडवा जिले के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj singh chauhan ) ने तेंदूपत्ता लाभांश वितरण समारोह में शामिल हुए थे. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने साल 2021 के एक लाख 68 हजार 601 तेंदूपत्ता संग्राहकों के बैंक खाते में 41.63 करोड़ रुपए हस्तांरित किए थे. साल 2022 में करीब 14 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाभांश उपलब्ध कराया जाना है. यह राशि करीब 200 करोड़ बताई जा रही है. शिवराज सरकार द्वारा लाभांश की राशि जारी करने की वजह से पेशे से जुड़े कारोबारी आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं. लाखों लोगों को इस बात का इंतजार है कि बीजेपी सरकार लाभांश कब जारी करेगी.
नहीं मिल रहे तेंदूपत्ता के खरीददार
दूसरी तरफ बताया ये भी जा रहा है कि लघु वनोपज के सामने बीते पांच साल से एक परेशानी बनी हुई है. वनोपज संघ को पुराने तेंदूपत्ते के खरीदार नहीं मिल रहे हैं. विभाग द्वारा पत्ता बेचने के लिए बार-बार टेंडर जारी किए जा रहे हैं. फिर भी कोई ठेकेदार इन पत्तों को खरीदने के लिए सामने नहीं आ रहा है.
ये है लाभांश न मिलने की वजह
दरअसल, तेंदूपत्तों के खरीदार नहीं मिलने की वजह से भी तेंदूपत्ता संग्राहकों का लाभांश अटका हुआ है. इस मामले में राज्य लघु वनोपज संघ मप्र के प्रबंधन संचालक पुष्कर सिंह के अनुसार ठेकेदारों जब क्रय किए गए तेंदूपत्ता का सभी चारों किश्तों में भुगतान किया जाता है तभी समितियों को लाभांश भेजा जाता है. हालांकि, कुछ ठेकेदारों का भुगतान रुका है. फिलहाल, एमपी की राजधानी भोपाल में आयेाजित वन मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेंदूपत्ता संग्रहण महिलाओं के लिए साड़ियां, पीने के पानी का कंटेनर और जूते वितरण करने की घोषणा कर बड़ी राहत दी है. उन्होंने कहा कि वन विभाग इसकी व्यवस्था करें. इससे पहले 2018 तक तेंदूपत्ता संग्रहण महिलाओं को साडियां और पानी के कंटेनर हर साल दिए जाते थे, लेकिन लगभग 2017 के बाद से यह योजना बंद हो गई थी. मुख्यमंत्री ने अब इसे पुन: शुरु करने के निर्देश दिए हैं.
समिति प्रबंधकों मिलेंगे हर माह 13 हजार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समिति प्रबंधकों को 13 हजार रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा की है. सीएम ने कहा था कि 2016 में हमारी सरकार ने ही समिति प्रबंधकों को छह हजार रुपए और फिर दस हजार रुपए देने का काम शुरू किया था. अब दस हजार रुपए से बढ़ाकर 13 हजार रुपए किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब तबके की आमदानी में बढ़ोत्तरी होना बेहद जरुरी है. इससे उनके जीवन का स्तर बेहतर होगा.
यह भी पढ़ें: Indore: शासकीय अधिकारी ने भेजा अतिक्रमण हटाने का नोटिस, ग्रामीण ने सचिव से की मारपीट, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)