MP Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना (Corona) वायरस से 20 दिनों में 14 लोगों ने दम तोड़ दिया है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जबलपुर (Jabalpur) में ही 7 लोगों की मौत हुई है, जबकि इंदौर और उज्जैन में दो-दो लोगों ने दम तोड़ा है. दरअसल, मध्य प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है. प्रदेश में 26 अगस्त को शाम छह बजे तक 27 हजार 800 लोगों का टीकाकरण किया गया था. इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 83 लाख, 55 हजार 467 डोज लगाई जा चुकी है.



मामलों में आ रही कमी
मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या कम हो रहा है. 1 अगस्त को एमपी में 1512 कोरोना मरीज सक्रिय थे,  जिनकी संख्या लगातार घटती चली गई. अभी मध्य प्रदेश में कोरोना के महज 478 मरीज मौजूद है 1 अगस्त कोरोना की पॉजिटिविटी की दर 2.5 प्रतिशत थी जो कि अब घटकर 1.1% रह गई है. मध्य प्रदेश में पिछले 6683 मरीजों के सैंपल लिए गए थे. इनमें से 77 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि स्वस्थ होकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या 92 है. इस प्रकार कोरोना मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है.


Indore News: इंदौर में कोरोना के साथ मौसमी बीमारियों की दस्तक से घबराया स्वास्थ्य विभाग, लोगों को दी ये सलाह

कब कहां हुई पॉजिटिव मरीज की मौत ?
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 4 अगस्त से 26 अगस्त के बीच मध्य प्रदेश में 14 पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है इनमें जबलपुर में सबसे ज्यादा 7 लोगों ने दम तोड़ा है जबलपुर में 4 अगस्त, 5 अगस्त, 6 अगस्त, 7 अगस्त, 10 अगस्त, 21 अगस्त, 22 अगस्त, 23 अगस्त को कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा 6 अगस्त को इंदौर में, 7 अगस्त को खरगोन में, 17 अगस्त को झाबुआ में, 19 अगस्त को उज्जैन में, 24 अगस्त को इंदौर में और 26 अगस्त को उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव के मरीज ने दम तोड़ा है.


Bhind News: भिंड में बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच पहुंचे सिंधिया, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन, अधिकारियों को दिए ये जरूरी निर्देश