जबलपुर: मध्य प्रदेश के लिए नया साल यानी 2022 इकोनॉमी और इंडस्ट्रियल ग्रोथ की नई कहानी लेकर आने वाला है. कोरोना काल के बाद मध्य प्रदेश इकलौता राज्य होगा जहां 2022 की जनवरी में एक ही दिन में एक साथ 2 हजार नई इंडस्ट्री शुरू की जाएंगीं. ये बड़ा ऐलान मध्य प्रदेश के सूक्ष्म,लघु एवं कुटीर यानी एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने जबलपुर में किया है.


जनवरी में शुरू होगी 2 हजार इंडस्ट्री


द इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियर्स इंडिया के जबलपुर चेप्टर के नेशनल कन्वेंशन में सूक्ष्म,लघु एवं कुटीर उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि साल 2021 में भी मध्यप्रदेश में दो हजार से ज्यादा इंडस्ट्री शुरू की गई थी. इसी तरह आने वाले साल 2022 के जनवरी महीने में एक ही दिन में दो हजार और नई इंडस्ट्री शुरू की जाएंगी. गौरतलब है कि प्रदेश सरकार लघु और सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना समेत कई अन्य योजनाएं संचालित कर रही है. जिसमें उद्यमियों को 40 फ़ीसदी तक सब्सिडी का भी लाभ दिया जाता है. यही वजह है कि लगातार मध्यप्रदेश में सूक्ष्म और लघु उद्योगों में बढ़ोतरी देखी जा रही है.


जल्द मिलेगा ये लाभ


लंबे समय से सरकारी ऋण योजनाओं की सब्सिडी का इंतेजार कर रहे हितग्राहियों को खुशखबरी देते हुए एमएसएमई मंत्री सकलेचा ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की बची हुई सब्सिडी की राशि भी जल्द रिलीज कर दी जाएगी. ऐसे में उद्यमी निश्चिंत होकर सरकार पर भरोसा करें और अपने व्यापार को आगे बढ़ाएं.


कांग्रेस का काम विरोध करना ही है


हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने को लेकर हो रही सियासत पर भी सकलेचा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उसका काम ही विरोध करना रह गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा जन भावनाओं के अनुरूप ही काम करते हैं. और जनता की आवाज को फॉलो करना सिस्टम के तहत आता है. यही वजह है कि पीएम मोदी ने ये बड़ा कदम उठाया है.


ये भी पढ़ें-


Indore News: तेंदुए की खाल और नाखूनों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 लोग गिरफ्तार


Ujjain News: CM की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पहले अलर्ट हुआ प्रशासन, अवैध कारोबार में लिप्त 7 वाहन जब्त