MP Vaccinationa News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार कोरोना मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में टीकाकरण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को प्रथम दृष्टया भारी सफलता मिल रही है. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 10 लाख 25 हजार से ज्यादा लोगों का टीकाकरण (Vaccinationa) हुआ है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने बताया कि पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश में 248 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. एमपी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 7738 लोगों के सैंपल लिए गए थे. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में 98.6 फीसदी की रफ्तार से मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. हालांकि, पॉजिटिविटी की दर 3.2 फीसदी पर पहुंच गई है. 


इतने लोगों का हुआ वैक्सीनेशन
दरअसल 1000 लोगों का सैंपल लिया जा रहा है तो 32 लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ बढ़ने की वजह से वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है. मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन को लेकर अमृत महोत्सव चलाया जा रहा है, जिसके तहत पिछले 24 घंटे में 10,25,540 लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाया गया. मध्य प्रदेश में अभी तक 12 करोड़ 25 लाख वैक्सीनेशन हो चुके है.


एमपी के 3 शहरों में रिकॉर्ड तोड़ मरीज
यदि मध्य प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का जिलेवार एनालिसिस किया जाए तो तीन संभागीय मुख्यालय हैं, जहां पर प्रदेश के कुछ 1630 एक्टिव मरीजों में से आधे से ज्यादा मरीज मौजूद हैं. इन संभागीय मुख्यालयों में इंदौर, भोपाल प्रमुख रूप से शामिल हैं. इसके अलावा जबलपुर में भी पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ पिछले कुछ समय में काफी बढ़ गया है. 


हर दिन बढ़ रहे हैं 50 मरीज
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 218 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. जबकि पॉजिटिव मरीजों की संख्या 248 निकली है. इस प्रकार 30 से 50 मरीज प्रतिदिन एक्टिव केस में बढ़ते जा रहे हैं. इस अंतर को बढ़ने से रोकने के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है.


यह भी पढ़ें:


Bhopal News: दादी ने नहीं दिए 70 रुपये तो नाराज छात्रा ने लगाई फांसी, मोबाइल की जांच कर रही है पुलिस


Gwalior Traffic Challan Rules: ट्रैफिक नियम तोड़ा तो शहर बदलने पर भी भरना होगा चालान, जानिए कौन वसूलेगा जुर्माना