MP News: गुजरात (Gujarat) में सात साल के लंबे अंतराल के बाद 36वें राष्ट्रीय खेल (National sport) हो रहे हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) 25 खेलों में भाग ले रहा है. इसमें 298 खिलाड़ी और 86 ऑफिसियल्स शामिल हैं. पिछली बार केरल में हुए राष्ट्रीय खेल में मध्य प्रदेश 91 पदक लेकर छठवें स्थान पर रहा था और इस बार शीर्ष पांच में रहने का लक्ष्य रखा गया है.


पहले स्थान पर रहने का है लक्ष्य
बता दे कि राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय खेल के स्वर्ण पदक विजेता को पांच लाख रुपये, रजत पदक विजेता को 3 लाख 20 हजार रुपये और कांस्य पदक विजेता को भी 3 लाख 20 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है. इस बार चौथे और पांचवें स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण-पत्र दिया जाएगा. गुजरात में 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक राष्ट्रीय खेल 6 अलग-अलग शहरों अहमदाबाद, गांधीनगर, वडोदरा, राजकोट, सूरत और भावनगर में होंगे. खेल संचालक रवि कुमार गुप्ता ने कहा कि,"राष्ट्रीय खेलों को लेकर मध्य प्रदेश की अच्छी तैयारी है. परिणाम भी जैसा हम सोच रहे हैं, वैसा ही होने की उम्मीद है. पिछली बार हम छठवें स्थान पर थे. इस बार हम 100 पदकों का आंकड़ा भी पार करेंगे और अपनी रैंक में सुधार भी करेंगे."


Indore News: बेरोजगारी के खिलाफ हजारों छात्रों ने निकाला पैदल मार्च, मांगे नहीं पूरी करने पर सरकार को दी ये चेतावनी


खिलाड़ी बढ़ा रहे हैं मध्य प्रदेश का सम्मान
खेल संचालक रवि कुमार गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय खेल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी प्रदेश का सम्मान बढ़ा रहे हैं. प्रथम तीन स्थान पाने वालों को नकद राशि और चौथे और पांचवें स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा. एमपी ओलंपिक संघ के सचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि राज्य के दल का चयन क्वालिफिकेशन के आधार पर हुआ है. हमने सभी खेलों के कैंप एसोसिएशन के सहयोग से किए हैं. बाहरी खिलाडि़यों को मध्य प्रदेश से खिलाए जाने पर उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार सभी प्रदेश बाहरी खिलाड़ियों को अवसर देते हैं. हमने भी उसी नियम से मध्य प्रदेश टीम का चयन किया है.


अधिकारियों को दी गई है जिम्मेदारी
संयुक्त संचालक बीएस यादव ने कहा कि हमने सभी तैयारी और व्यवस्था कर ली है. इस बार हमारी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी. सभी खेलों के लिए विभाग ने अपने अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है. प्रदेश में लगाये कैंप में सभी कोच और खिलाड़ी मेहनत कर रहे है. खेल विभाग ने मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के माध्यम से सभी कैंपों में खेल सामग्री पहुंचाई है.


Navratri 2022: भिंड में मिट्टी से बनी मां दुर्गा की मूर्तियों पर महंगाई की मार, लोग कर रहे छोटी मूर्तियों की डिमांड