Bhopal News: भोपाल (Bhopal) के निकट रायसेन (Raisen) में स्थित हलाली डैम (Halali Dam) पर पिकनिक मनाने गए चार युवक डूबने लगे. इनमें से एक को बचा ल‍िया गया था जबक‍ि तीन युवकों की मौत हो गई. एक युवक का शव बरामद किया गया है. वहीं दो अन्य लोगों की तलाश जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल के कुछ लोग हलाली डैम पर पिकनिक मनाने गये थे. इस दौरान चारों युवक डैम में उतरे और डूबने लगे. इनमें से राहुल नाम का युवक सुरक्षित बाहर निकल आया जबकि वसीम खान की मौत हो गई है. वहीं उनके साथी रेहान और शफीक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.


रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलने के बाद भी दोनों युवकों का कोई पता नहीं चला है. सुबह से एसडीआरएफ की टीमों के द्वारा फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. बीते कुछ दिनों से जलाशयों का जलस्तर बढ़ गया है जिसमें थोड़ी सी भी लापरवाही किसी के भी जीवन को संकट में डाल सकती है. एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा ने बताया है कि तीन लोग पानी में डूब गए थे. एनडीआरएफ और होमगार्ड के जवानों ने एक शव बरामद कर लिया है. वहीं दो लोगों की तलाश की जा रही है. इस दौरान दोनों युवकों के  परिजन मौके पर ही है. 


पहले भी हुआ है हादसा
स‍ितंबर 2021 में मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा सामने आया था. दरअसल यहां के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट हलाली डैम के पचमढ़ी मंदिर के पास कुंड में तीन दोस्तों की डूबने से मौत हो गई थी. तीनों दोस्त भोपाल से यहां पिकनिक मनाने आए थे. 


ये भी पढ़ें-
Sawan Shivratri 2022 Puja Vidhi: शिवरात्रि पर इस पूजन विधि से प्रसन्न होते हैं भगवान भोलेनाथ, ऐसे करें शिव का श्रृंगार



Bhopal News: भोपाल-जबलपुर हाईवे पर कालियासोत नदी पर बने पुल का एक हिस्सा धंसा, 559 करोड़ रुपये की लागत से बना था