(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: मध्य प्रदेश में 5.21 लाख लोगों का 'अपना घर का सपना' हुआ पूरा, PM Modi ने वर्चुअली कराया गृह प्रवेश
मध्य प्रदेश में आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पीएम मोदी ने वर्चुअली 5.21 लाख घरों का उद्घाटन किया. इसी के साथ इन लोगों के अपना घर का सपना पूरा हुआ है.
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में मंगलवार को 5 लाख 21 हजार लोगों का अपना घर का सपना पूरा हो गया. दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वर्चुअली प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्य प्रदेश में 'गृह प्रवेशम' (Grih Pravesham) योजना का उद्घाटन किया. इस स्कीम के तहत 5.21 लाख लोगों को घर दिया गया. कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे.
राजनीतिक दलों ने गरीबी मिटाने के नारे लगाए लेकिन कभी काम नहीं किया- पीएम
इस दौरान पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि, “आज मध्य प्रदेश के लगभग सवा लाख गरीब परिवारों को उनके सपनों का पक्का घर मिल रहा है. हमारे देश मे कुछ कुछ राजनीतिक दलों ने गरीबी मिटाने के लिए नारे तो खूब लगाए लेकिन गरीबों को सशक्त बनाने के लिए काफी नहीं किया. मेरा मानना है कि जब गरीब सशक्त होते हैं, तो यह उन्हें गरीबी से लड़ने का साहस देता है. जब एक ईमानदार सरकार के प्रयास एक सशक्त गरीब के प्रयास के साथ आते हैं, तो गरीबी हार जाती है.
'सबका साथ, सबका विकास' के मंत्र के साथ चल रहे हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, “ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांवों में बने ये सवा पांच लाख घर, सिर्फ एक आंकड़ा नहीं हैं. ये सवा पांच लाख घर, देश में सशक्त होते गरीब की पहचान है. ये सवा 5 लाख घर बीजेपी सरकार की सेवा भाव की मिसाल है. ये गांव की गरीब महिलाओं को लखपति बनाने के अभियान के प्रतिबिंब हैं. केंद्र में भाजपा सरकार हो या राज्यों में भाजपा सरकार, 'सबका साथ, सबका विकास' के मंत्र के साथ चल रहे हैं, सभी गरीबों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं.
भाजपा सरकार ने गरीबों को लगभग 2.5 करोड़ घर दिए
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “पिछली सरकार - मुझसे पहले की सरकार - ने अपने कार्यकाल में गरीबों के लिए केवल कुछ लाख घर बनाए. हमारी सरकार ने गरीबों को लगभग 2.5 करोड़ घर दिए हैं. इनमें से 2 करोड़ घर गांवों में बने हैं. पिछले 2 वर्षों में कोरोना के कारण बाधाओं के बावजूद काम धीमा नहीं हुआ.”
महिलाओं को भी लगभग 2 करोड़ घरों के स्वामित्व का अधिकार- PM
प्रधानमंत्री ने आगे कहा,” महिलाओं को भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए लगभग 2 करोड़ घरों के स्वामित्व का अधिकार है. इस अधिकार ने घर में अन्य वित्तीय निर्णय लेने में महिलाओं की भागीदारी को मजबूत किया है. यह दुनिया भर के बड़े विश्वविद्यालयों में केस स्टडी का विषय है.”
ये भी पढ़ें