Madhya Pradesh Weather News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और सिवनी जिलों में आज आसमानी आफत ने पांच लोगों की जान ले ली और चार अन्य झुलसकर घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले के तीन गांवों में बारिश के दौरान बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. मरनेवालों की पहचान 65 वर्षीय सुमित्रा बाई, 20 वर्षीय सुषमा कवरेती और 30 वर्षीय संतोष कवरेती के रूप में की गयी है. उन्होंने कहा कि तीन गांवों में तीन लोगों के झुलसकर घायल होने की भी सूचना मिली है.
आसमानी आफत ने ली पांच की जान
घायलों को गंभीर हालत में अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बिजली गिरने की घटना दोनों जिलों के अलग अलग जगहों पर हुई. सिवनी जिले में भी बिजली की चपेट में आकर दो लोगों की जान चली गई. पलारी पुलिस चौकी प्रभारी आशीष खोबरागड़े ने जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से दो लोगों की मौत की पुष्टि की है. मृतकों की पहचान 30 वर्षीय तेज सिंह और 20 वर्षीय विशाल ठाकुर के रूप में हुई है.
अलग अलग जगहों पर गिरी बिजली
उन्होंने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए केवलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. पुलिस ने बताया कि सिवनी में एक अन्य स्थान पर आसमानी आफत गिरने से 30 वर्षीय एक व्यक्ति घायल भी हुआ है. घायल शख्स को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.