MP Corona Vaccination: मध्य प्रदेश में धीमी पड़ी वैक्सीनेशन की रफ्तार, दिसंबर की तुलना में जानें जनवरी-फरवरी के आंकड़े
दिसंबर के महीने में प्रदेश में कुल 1.59 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई गई जो कि 5.13 लाख वैक्सीन डोज प्रतिदिन है. वहीं जनवरी महीने में 71.70 लाख वैक्सीन डोज लगाई गई जो कि 2.31 लाख डोज प्रतिदिन है.
Madhya Pradesh Corona News: वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत में जहां मध्य प्रदेश वैक्सीन लगाने के मामले में नए नए रिकॉर्ड बना रहा था तो वहीं अब प्रदेश में वैक्सीन डोज लगाने का आंकड़ा कम होता जा रहा है. दिसंबर की तुलना में प्रदेश में जनवरी और फरवरी के पहले सप्ताह में प्रतिदिन लगाई जा रही वैक्सीन डोज में 54 प्रतिशत की गिरावट आई है.
क्या कहते हैं आंकड़े?
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, दिसंबर के महीने में प्रदेश में कुल 1.59 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई गई जो कि 5.13 लाख वैक्सीन डोज प्रतिदिन है. वहीं जनवरी महीने में 71.70 लाख वैक्सीन डोज लगाई गई जो कि 2.31 लाख डोज प्रतिदिन है. इसी तरह फरवरी के पहले सप्ताह में भी 16.32 लाख वैक्सीन डोज लगाई गई जो कि 2.33 लाख डोज प्रतिदिन है. प्रदेश में सोमवार को 3.82 लाख वैक्सीन डोज लगाई गई. प्रदेश में कोरोना वायरस वैक्सीन की अबतक कुल 11.11 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है.
प्रिकॉशन डोज की रफ्तार भी कम
बता दें कि प्रदेश में प्रिकॉशन डोज लगाने की रफ्तार भी काफी कम हो गई है. प्रदेश में तीसरी लहर आने के बाद 10 जनवरी से प्रिकॉशन डोज लगाने की शुरुआत की गई. पहले दिन ही 64,901 वैक्सीन डोज लगाई गई थी. शुरुआत के पहले पांच दिन में ही 2.68 लाख डोज लगाई गई थी जबकि 29 जनवरी से 4 फरवरी के एक हफ्ते के बीच सिर्फ 1.31 लाख प्रिकॉशन डोज लगाई गई. सोमवार को सिर्फ 12,621 प्रिकॉशन डोज लगाई गई. प्रदेश में अभी तक 7.7 लाख प्रिकॉशन डोज लगाई जा चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अभी तक कोरोना वायरस वैक्सीन की 1,70,21,72,615 डोज लगाई जा चुकी है. राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अभी तक कोरोना वायरस वैक्सीन की 168.08 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई जा चुकी है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी वैक्सीन की 11.81 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें:
Ujjain News: अयोध्या व बनारस की तर्ज पर उज्जैन बनेगा मॉडल, महाशिवारत्रि पर्व को लेकर ये है तैयारी