Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन से अब तक मध्य प्रदेश के कितने छात्र लौटे अपने घर? गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी जानकारी
Russia Ukraine War: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि यूक्रेन से वापस लौटने के लिए अब तक 193 छात्रों ने संपर्क किया. इसमें से 60 छात्र सुरक्षित अपने घर लौट चुके हैं.
![Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन से अब तक मध्य प्रदेश के कितने छात्र लौटे अपने घर? गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी जानकारी Madhya Pradesh 60 students of have returned home from Ukraine MP Home Minister Narottam Mishra informed Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन से अब तक मध्य प्रदेश के कितने छात्र लौटे अपने घर? गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/02/432e6f42cc1f873913f24b3f052b993c_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Russia Ukraine Crisis: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन से वापस लौटने के लिए अब तक 193 छात्रों ने प्रदेश सरकार से सहायता के लिए संपर्क किया है. इनमें से 60 छात्र प्रदेश में अपने घरों तक वापस आ चुके हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को यूक्रेन मे फंसे छात्रों के परिवार के सदस्यों से संपर्क करने का भी निर्देश दिया है. मंगलवार शाम तक पुलिस ने ऐसे 165 परिवारों से संपर्क किया और उनकी चिंताओं का समाधान किया.
60 छात्र सुरक्षित लौटे घर
मिश्रा ने यहां पत्रकारों से कहा कि ‘‘यूक्रेन में फंसे मध्य प्रदेश के 193 छात्रों के परिजनों ने यहां सीएम हेल्पलाइन और अन्य माध्यमों से राज्य सरकार से संपर्क किया था. उनमें से 60 छात्र सुरक्षित रूप से प्रदेश में अपने घरों को लौट आए हैं.’’ इससे पहले राज्य सरकार ने जानकारी दी थी कि मंगलवार को भोपाल और ग्वालियर के दो-दो और जबलपुर, इंदौर, छिंदवाड़ा, रतलाम और नर्मदापुरम के एक-एक छात्र सहित कुल नौ छात्र अपने घर पहुंच चुके हैं. इस बीच, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सुनिधि नाम की एक लड़की से बात की जो कि यूक्रेन से कटनी स्थित अपने घर वापस पहुंची है. शर्मा छात्रा से मिलने बुधवार शाम को उसके घर भी जाने वाले हैं.
यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की हो चुकी है मौत
आपको बता दें, इससे पहले मंगलवार सुबह हावेरी जिले के चलगेरी के मूल निवासी नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर की यूक्रेन के खारकीव शहर में मौत हो गई थी. अधिकारियों ने बताया कि रूस-यूक्रेन संघर्ष में पहली बार किसी भारतीय की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)