Madhya Pradesh: महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर अखिल भारत हिंदू महासभा के बिगड़े बोल, मूकदर्शक बनी रही पुलिस
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आज 74वीं पुण्यतिथि पर पूरे देश में श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं इस मौके पर अखिल भारत हिन्दू महासभा ने एक कार्यक्रम का आयोजन कर विवादस्पद बयान दिए.
![Madhya Pradesh: महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर अखिल भारत हिंदू महासभा के बिगड़े बोल, मूकदर्शक बनी रही पुलिस Madhya Pradesh 74th death anniversary of Mahatma Gandhi people of Akhil Bharat Hindu Mahasabha gave controversial statement ANN Madhya Pradesh: महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर अखिल भारत हिंदू महासभा के बिगड़े बोल, मूकदर्शक बनी रही पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/30/2892a7b85f664c10b545c482f5a89a4b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore News: आज पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 74वीं पुण्यतिथि मना रहा है. उन्होंने ना सिर्फ भारवासियों को बल्कि पूरे विश्व को सत्य, अहिंसा और प्रेम का पाठ पढ़ाया, लेकिन साल 1948 में आज के दिन ही यानी 30 जनवरी के दिन ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मौके पर इंदौर में कई जगहों श्रद्धाजंलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं इस मौके पर अखिल भारत हिंदू महासभा के जरिये नाथूराम गोडसे के बयानों की प्रदर्शनी लगाकर विवादास्पद नारेबाजी की.
आयोजन के उद्देश्यों को लेकर हिंदू महासभा के प्रवक्ता राहुल बजरंगी यह है कहना
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर, इंदौर के जंजीरवाला चौराहे पर नाथूराम गोडसे की फोटो और बैनर के साथ कई विवादित नारे लगाये गए. इस कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारत हिन्दू महासभा के जरिये किया गया था, जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का विरोध करते हुए नाथूराम गोडसे के समर्थन में प्रदर्शनी लगाई गई थी.
इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रही, लेकिन वह सिर्फ मूकदर्शक बनी देखती रही. हिंदू महासभा के प्रवक्ता राहुल बजरंगी ने इस मौके पर कई विवादित बयान दिए. उन्होंने इस आयोजन को लेकर बताया कि, "आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जो न्यायालय में नाथूराम गोडसे ने वक्तव्य दिया था, उसके प्रमुख अंशों की प्रदर्शनी इस अवसर पर रविवार इंदौर के जंजीरवाला चौराहे पर लगाई गई है."
हिन्दू महासभा के प्रवक्ता राहुल बजरंगी ने इस संबंध में आगे बताया, "सभी ऐतिहासिक तथ्यों में शामिल सभी पत्र आज तक सुरक्षित हैं और यह न्यायालय में दिया गए नाथूराम गोडसे के बयान हैं. यह हम कोई मन से नहीं बोल रहे हैं यह ऑन रिकॉर्ड है, सारे बयान सीता रमैया द्वारा लिखित पुस्तक जिसमें सारे तथ्यों को सही माना है. किसी कारणवश देश में गांधी के खिलाफ बोलना अपराध माना जा रहा है." उन्होंने ने आगे कहा, "हमारा यही कहना है कि जब राम जी पर चर्चा हो सकती है, तो गांधी की हत्या पर क्यों नहीं चर्चा हो सकती है."
पुलिस का इस आयोजन पर यह है कहना
इस आयोजन को लेकर एसीपी धैर्य सिंह येवले ने कहा, "अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाने की बात कही गई, लेकिन पुलिस ने नाथूराम गोडसे के बयान की प्रदर्शनी नहीं लगाने दी. उनका उद्देश्य पुलिस ने पूरा नहीं होने दिया. उन्होंने आगे कहा कि, "हिंदू महासभा कार्यकर्ता अपने उद्देश्य में असफल रहे है. वही नारेबाजी को लेकर एसीपी ने बताया कि उनकी रिकॉर्डिंग की गई है और इस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी."
विवादित बयानों के बाद भी हिंदू सभा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार नहीं करने पर एसीपी धैर्य सिंह येवले ने कहा कि, "हिंदू महासभा के लोगों ने ऐसा कोई कानून नहीं तोडा था, लेकिन फिर भी अगर कुछ गलत लगा तो उन पर कार्रवाई की जाएगी."
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)