Madhya Pradesh Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 888 मामले आए सामने, दो की हुई मौत
Madhya Pradesh coronavirus Cases: इंदौर में 100 और भोपाल में 182 नए मामले दर्ज किए गए हैं. प्रदेश में वर्तमान में 9,706 मरीजों का इलाज चल रहा है.
![Madhya Pradesh Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 888 मामले आए सामने, दो की हुई मौत Madhya Pradesh 888 new cases of corona virus 100 in Indore 182 in Bhopal 2 death Madhya Pradesh Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 888 मामले आए सामने, दो की हुई मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/19/9543936d2cceff1216ccf9fdaba0564e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 888 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,32,477 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि इस बीमारी से पिछले 24 घंटों में प्रदेश में दो लोगों की मौत हुई है. इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,711 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है.
इंदौर और भोपाल में कितने मामले
शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 100 और भोपाल में 182 नए मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 9,706 मरीजों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटों में 2,715 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 10,12,060 लोग मात दे चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को 92,462 लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन की डोज दी गई और अब तक कुल 11,28,51,755 डोज दी जा चुकी हैं.
देश का कोरोना अपडेट
बता दें कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कल जारी आंकड़ों के मुतबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 25,920 मामले आए. 492 लोगों की मृत्यु हुई है और 66,254 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 2,92,092 है. पॉजिटिविटी रेट 2.07% है. देश में अबतक करोना वायरस वैक्सीन की 1,74,64,99,461 डोज लगाई जा चुकी है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)