MP News: जबलपुर में बढ़ते सराफा बाजार को देखते हुए ज्वेलरी क्लस्टर की मांग जोर पकड़ने लगी है. जबलपुर के सराफा व्यापारियों ने मध्य प्रदेश का पहला ज्वेलरी क्लस्टर बनाने की मांग उठाई है. खुशी की बात यह है कि इसके जबलपुर नगर निगम ने भी हरी झंडी दे दी है. लिहाजा, जबलपुर में रेडीमेड गारमेंट क्लस्टर के बाद जल्द ही ज्वेलरी क्लस्टर भी खुल सकता है.


मध्य प्रदेश में इंदौर के बाद जबलपुर का सराफा बाजार दिनों दिन तरक्की कर रहा है. जबलपुर के सराफा बाजार में अब इंदौर के बराबर ही सोने चांदी की मांग उठने लगी है. लिहाजा, जबलपुर की सराफा व्यापारियों ने मध्य प्रदेश का पहला ज्वेलरी क्लस्टर बनाने की मांग उठाई है. इसके लिए सराफा व्यापारियों ने बाकायदा नगर निगम के पास अपना पूरा प्रोजेक्ट पेश किया है. 


मध्य प्रदेश में निकले Anesthesia Specialist के पदों पर आज से करें अप्लाई, जानें योग्यता, आयु सीमा और अंतिम तारीख


जबलपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष ने क्या कहा?
जबलपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा सराफ का कहना है कि अगर मध्य प्रदेश में जबलपुर के बाजार को उन्नति देनी है तो उसके लिए ज्वेलरी क्लस्टर बेहद जरूरी है. सराफा व्यापारियों के मुताबिक यह ज्वेलरी क्लस्टर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इस क्लस्टर में बेसमेंट पार्किंग के अलावा भी कई सुविधाएं रखने का प्रस्ताव दिया गया है. जैसे क्लस्टर में हर छोटी बड़ी साइज के शोरूम होगी.सुरक्षा के लिए गार्ड, सीसीटीवी कैमरे और इसके साथ ही बैंक और एटीएम की सुविधा भी क्लस्टर में शामिल होनी चाहिए.


ताकि जो भी ग्राहक इस क्लस्टर में प्रवेश करें उसे किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े. क्लस्टर में होटल और लॉजिंग, रेंटल स्ट्रांग रूम, कारखाने के लिए अलग से व्यवस्था, गहनों की गलाई और पॉलिश वालों की व्यवस्था की मांग की गई हैं. सराफा एसोसिएशन का कहना है कि अगर ये क्लस्टर स्वरूप लेता है तो निश्चित तौर पर जबलपुर के बाजार को चार चांद लग जाएंगे.


नगर निगम ने किया पूरा करने का वादा
जबलपुर नगर निगम ने भी सराफा व्यापारियों की मांग को पूरा करने का वादा किया है. महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू का कहना है कि निश्चित तौर पर जबलपुर में ज्वेलरी क्लस्टर की जरूरत है और इसे जल्द ही पूरा किया जाएगा. इस ज्वेलरी क्लस्टर को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बनाया जाएगा ताकि भविष्य में सराफा बाजार में जबलपुर की अलग पहचान बन सके.


जबलपुर में इसके पहले रेडीमेड गारमेंट क्लस्टर को शुरू किया जा चुका है लेकिन उसमें भी व्यापारियों को कई तरह की अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है. मिष्ठान क्लस्टर अभी पाइप लाइन में पड़ा हुआ है और अब निश्चित तौर पर जवेक क्लस्टर एक बड़ी योजना है, लेकिन अगर इस पर सार्थक काम होता है. तो आगे चलकर जबलपुर का सराफा बाजार में देश के बड़े ज्वेलरी मार्केट नक्शे में गिना जाएगा.


MP News: सीएम शिवराज ने जवानों को प्रमोशन बैच लगाकर दी शुभकामनाएं, पुलिस के हौसले की तारीफ की