Priest Couple Found Dead In Neemuch: मध्य प्रदेश के नीमच (Neemuch) जिले के रतनगढ़ थानान्तर्गत 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम आलोरी में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. जिसमें रेगर समाज के रामदेव मंदिर का पुजारी कैलाश चंद्र पिता ऊंकारलाल गर्ग उम्र लगभग 50 वर्ष मंदिर परिसर में बने मकान पर फांसी पर लटका हुआ मिला. साथ ही उसकी पत्नी रेखा बाई पति कैलाश चंद्र उम्र लगभग 45 वर्ष भी कुछ ही दूरी पर खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी हुई मिली. मृतक महिला के शव के पास में खून से सनी एक कुल्हाड़ी भी मिली.
प्रथम दृष्ट्रया पुलिस के अनुसार अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा बाद में उसने आत्महत्या कर ली. सुबह चौकीदार रामलाल और सरपंच विनय चारण द्वारा रतनगढ़ पुलिस को सूचना दी गई, उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची एवं मौका मुआयना किया.
ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन
बता दें कि घटना की सूचना जैसे ही ग्रामवासियों को लगी तो वहां पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. ग्रामवासियों के अनुसार रामदेव मंदिर का पुजारी कैलाशचंद्र बहुत ही मृदुभाषी, मिलनसार और शांत स्वभाव का व्यक्ति था. उसकी किसी से कोई भी दुश्मनी नहीं थी. जांच अधिकारी एएसआई के.पी.सिंह द्वारा मृतक की बहिन शोभाबाई पति राधेश्याम शर्मा उम्र 60 वर्ष और जीजा राधेश्याम पिता गोकुल जी शर्मा उम्र 63 वर्ष निवासी मोरवन के कथन के आधार पर मर्ग कायम कर लिया है. साथ ही दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनगढ़ पर करवा कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर मामला जांच में ले लिया.
लेकिन अचानक दोपहर 3:00 बजे के लगभग नीमच सिंगोली रोड डाक बंगला चौराहे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब मृतकों के परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा दोनों मृतकों के शव को बीच सड़क पर रखकर हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया. परिजनों एवं ग्रामीणों के अनुसार पुलिस जान बूझकर हत्या को आत्महत्या बताने का प्रयास कर रही है.
MP: कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम शिवराज, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को लेकर दिया बड़ा बयान
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने शांत कराया मामला
बता दें कि लगभग 1 घंटे से अधिक समय तक चक्का जाम करने के बाद जावद एसडीओपी अजीत तिवारी, तहसीलदार देवेंद्र कच्छावा सिंगोली, नायब तहसीलदार मोनिका जैन रतनगढ़, एएसआई शिशुपाल सिंह गौड़ रतनगढ़, चौकी प्रभारी निलेश सोलंकी डिकैन के द्वारा प्रशासनिक अमले के साथ डाक बंगला चौराहा नीमच सिंगोली रोड पर मृतकों के परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे अनिश्चितकालीन चक्का जाम को खुलवाया गया.
इस दौरान एसडीओपी तिवारी एवं तहसीलदार कच्छावा ने परिजनों को चक्का जाम हटाने की समझाइश देते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भा. दं.सं.की धारा 302 के तहत पुलिस द्वारा हत्या का प्रकरण दर्ज करने की जानकारी देते हुए जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. देर शाम दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया. अब देखना यह है कि यह हत्या है या आत्महत्या, इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा तो अब पीएम रिपोर्ट आने व मामले की जांच पड़ताल करने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.
Shahdol: क्रिकेट में रन बनाने को लेकर की थी मारपीट, अब कोर्ट ने दी ये सजा, जानें- पूरा मामला