Sidhi News: पारिवारिक विवाद में महिला ने दर्ज कराया गैंगरेप का झूठा केस, मेडिकल रिपोर्ट से हुआ ये खुलासा
Sidhi: मध्य प्रदेश के सीधी में एक महिला ने परिवार के दो युवकों के खिलाफ गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब पुलिस ने बताया है कि ये शिकायत झूठी थी. महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते ऐसा किया था.

Sidhi Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी (Sidhi) में एक महिला ने अपने परिवार के ही दो लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था. उसका ये आरोप झूठा साबित हुआ है. मेडिकल रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि नहीं हुई है. दरअसल, महिला ने ये पारिवारिक विवाद की वजह से परिवार के दो लोगों पर झूठा आरोप लगाया था. महिला की मेडिकल रिपोर्ट में मामूली चोट के निशान की पुष्टि हुई है.
महिला ने अपने ही परिवार के दो युवकों पर आरोप लगाया था कि जब वह अपने घर से सुबह शौच के लिए निकली थी, तो कुछ ही दूरी पर वो दोनों पहले से घात लगाए बैठे थे. जैसे ही युवकों ने महिला को अकेला पाया तो उसके मुंह में मिट्टी डाल दी और इसके बाद उसके गुप्तांगों में भी डंडा डाल दिया. इसके बाद उन्होंने उसके सीने पर एक पत्थर भी पटक दिया और दोनों युवक उसे वहीं छोड़कर भाग गए. हालांकि अब ये सब झूठ साबित हुआ है.
एडिशनल एसपी ने क्या कहा
वहीं अब इस पूरे मामले में सीधी जिले की उपकप्तान अंजुलता पटेल ने बताया कि अमिलिया थाने में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि, उसके साथ दो लोगों ने मिलकर रेप करने का प्रयास किया और उसके बाद उसके मुंह पर मिट्टी डाल दी इतना ही नहीं महिला के निजी पार्ट में भी डंडा डाला गया, जिससे महिला बेसुध हो गई. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी. अब मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने बताया कि महिला द्वारा की गई शिकायत झूठी निकली है.
महिला की शिकायत झूठी
अंजुलता पटेल ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन जब पुलिस ने उसका मेडिकल कराया तो, उसमें गैंगरेप की पुष्टि नहीं हुई. हांलाकि मामूली चोट के निशान मिले हैं. इस वजह से पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया है. बता दें पहले अमिलिया पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.
Harda Car Accident: हरदा में बड़ा कार हादसा, बीच रोड धू-धू कर जली कार, जिन्दा जलने से चार की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

