Jabalpur Road Accident: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में गुरुवार को पिकअप वाहन के पलटने से गंभीर हादसा हुआ. तेज रफ्तार  पिकअप ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल के जोरदार टक्कर मार दी. हादसे की चपेट में आए बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जानकारी दी.


नगर पुलिस अधीक्षक (बरगी) सुनील नेमा ने बताया कि बोहारीपुर गांव के समीप सुबह हुई दुर्घटना में नीतू रजक (22) उनकी तीन साल की बेटी कृतिका रजक और शाहबुद्दीन मंसूरी (24) की मौत हो गई.


नगर पुलिस अधीक्षक ने दी मामले का जानकारी


पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि परिवार अधारताल का रहने वाला था . बेटी कृतिका की तबीयत खराब होने पर तीनों लोग बाइक से बच्ची के इलाज के लिए बोहरीपार जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार से आती हुई पिकअप ने पीछे से आकर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.


टक्कर के बाद पिकअप वाहन बाइक पर पलट गई जिसके नीचे आने से तीनों बाइक सवार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को बाहर निकाला कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 


फरार ड्राइवर की तालाश में जुटी पुलिस


मिली जानकारी के अनुसार ये घटना जबलपुर में नागपुर-रीवा हाईवे पर चूहिया गांव के पास हआ था. ये हाईवे काफी व्यस्त मार्ग है. इस राह पर बड़ी तादाद में गाड़ियों की आवाजाही लगी रहती है. दुर्घटना के बाद से ही ड्राइवर फरार है. पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है. पिकअप वाहन में मिर्च लोड थी. पुलिस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही हैं.


सड़क दुर्घटनाओं ने उठाए प्रशासन पर सवाल


एक ही दिन में घर के तीन सदस्यों की जान चली जाने से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है. मासूम सहित तीन लोगों की मौत ने सड़क सुरक्षा नियमों को एक बार फिर कटघरे में खड़ा कर दिया है. 


ये भी पढ़े: MP Assembly Session: मानसून सत्र का चौथा दिन, मूंग की बोरी लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक