Madhya Pradesh Tax Evasion: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में टैक्स चोरी करने वाले व्यापारियों पर जीएसटी की टीम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पिछले 4 दिनों से लगातार जीएसटी के एंटी इवेजन ब्यूरो की टीम कटनी और जबलपुर (Jabalpur) के व्यापारियों पर छापामार कार्रवाई की. जिसके बाद व्यापारियों ने कर चोरी करना कबूल किया और तकरीबन एक करोड़ 48 लाख रुपए से ज्यादा का टैक्स जमा कर दिया है.
व्यापारी ने कबूल की टैक्स चोरी
एंटी इवेजन ब्यूरो, जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर आर के ठाकुर के मुताबिक पिछले 8 अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक लगातार जीएसटी की एंटी इवेजन टीम ने कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान टीम के अधिकारियों ने कटनी के पान मसाला कारोबारी के गोदाम में भारी गड़बड़ी पाई है. गोदाम में जो माल रखा था, उसकी बिलिंग गलत तरीके से की गई थी. बहुत सारे माल का बिल ही नहीं था. इसके साथ ही गलत तरह के दस्तावेज बना कर रखे गए थे. सर्च ऑपरेशन में पता चला है कि खातों में भी बिना दर्ज किया गया माल बेचा गया है. इस संबंध में जब कारोबारी से पूछताछ की गई तो किसी भी तरह का संतुष्ट जवाब नहीं मिला. बाद में कारोबारी ने टैक्स चोरी करना कबूल किया और 1 करोड़ 38 लाख रुपए जमा कर दिए.
यहां भी हुई टैक्स चोरी
वहीं, जबलपुर के आयरन एंड स्टील कारोबारी श्री श्याम आयरन एंड स्टील के घर और दफ्तर में भी कार्रवाई की गई. यहां भी टैक्स चोरी करना पाया गया. जबलपुर के सरिया कारोबारी ने भी टैक्स चोरी को कबूल किया है और 9 लाख का टैक्स जमा कर दिया.
जांच पड़ताल जारी रहेगी
अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल दस्तावेजों की जांच पड़ताल आगे भी जारी रहेगी और उम्मीद है कि इन कारोबारियों से बाकी टैक्स चोरी की रकम भी वसूल की जाएगी. जीएसटी अधिकारियों ने व्यापारियों से अपील की है कि वो अपने व्यापार का लेखा-जोखा साफ सुथरा रखें और इमानदारी से सरकार का जीएसटी समय पर जमा करें ताकि जीएसटी की छापामार कार्रवाई बचा जा सके.
ये भी पढ़ें:
MP News: FIR दर्ज होने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का पलटवार, कहा- एक लाख मुकदमे भी दर्ज हो जाएं तो मुझे चिंता नहीं
MP News: खरगोन में पीएम आवास पर ही चला दिया बुलडोजर, प्रशासन का दावा- अतिक्रमण करके बनाए थे घर