Madhya Pradesh News: मिनी मुंबई कहे जाने वाले मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) शहर में भी मुंबई की तर्ज पर जिस्मफरोशी फल-फूल रही है. यही कारण है कि भंवरकुआ पुलिस ने लगातार दूसरे दिन कार्रवाई करते हुए जिस्मफरोशी करते हुए 6 लड़कियों के साथ 6 लड़कों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र के नवलखा स्थितओयो होटल में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर मंगलवार रात छापा मारा. इस दौरान मौके से होटल संचालक सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


थाना प्रभारी ने क्या बताया
भवरकुआं के थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि पुलिस की मिली सूचना के आधार पर नवलखा स्थित चंदन प्लाजा (ओयो) होटल में होटल संचालक की मिली भगत से अनेक युवक युवतियां वैश्यावृत्ति में लिप्त हैं. मिली सूचना के आधार पर होटल पर रेड मारी गई जिसमें 6 युवक और 6 युवतियां मिले हैं. इसमें होटल का संचालक भी शामिल है. होटल संचालक के अलावा युवक युवतियां अनैतिक कृत्य में पाए गए हैं. 




Jabalpur News: जबलपुर में नगर निगम के इंजीनियर के घर ईओडब्ल्यू का छापा, आय से 203 गुना ज्यादा संपत्ति मिली


कहां के हैं पकड़े गए लोग
थाना प्रभारी ने बताया कि सभी के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. होटल संचालक ने बताया है कि यह धंधा वह पिछले करीब 6 माह से चला रहा है. इस होटल में मिली युवतियां बिहार, नॉर्थ ईस्ट, दिल्ली, देवास और इंदौर की रहने वाली हैं. पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है. 




इससे पहले जुलाई में भवर कुआं थाना पुलिस ने ही नवलखा स्थित इंद्रा कम्प्लेक्स के एक अपार्टमेंट में छापा मारकर एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था. यहां पर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता से मॉडल और फैशन डिजाइनर बताकर देह व्यापार का अड्डा चल रहा था. पुलिस ने वहां 6 कॉल गर्ल और 3 ग्राहकों को गिरफ्तार किया था, लेकिन इस रैकेट का सरगना पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. 


MP News: इंदौर में इंटीरियर डिजाइनर के घर में आधी रात को तोड़फोड़, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, महिला ने बताई यह कहानी