Vikram Mastal On Amit Shah: मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार से जनता, किसान पूरी तरह से त्रस्त, परेशान हो गए हैं. बुदनी विधानसभा क्षेत्र की ही बात करें तो यहां किसानों को मूंग फसल का पैसा समय पर नहीं मिल रहा है. अवैध उत्खनन की वजह से मां नर्मदा की छाती को छलनी किया जा रहा है. यह सब कुछ देखकर मुझे बहुत दर्द हो रहा है, जो बीजेपी भगवान की सगी नहीं, वो आम जनता की सगी कैसे हो सकती है. यह कहना है कि एक्टर विक्रम मस्ताल का है.


एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में एक्टर विक्रम मस्ताल ने कहा कि जनता पूरी तरह से परेशान है, दुखी है, त्रस्त है. मैं अपने ही क्षेत्र बुदनी की बात करूं तो आज मैं कुछ किसानों से मिला, किसानों को मूंग फसल का पैसा ही नहीं मिला है. पहले बताया गया कि भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग लग जाने की वजह से तुलाई लेट होगी, तो मैं कहना चाहता हूं वो अलग सेटअप है, इसमें किसानों का क्या दोष.


अमित शाह के दौरों से कांग्रेस को फायदा
एक्टर विक्रम मस्ताल से जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मध्य प्रदेश दौरों को लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के दौरों का फायदा बीजेपी को हो या न हो, पर कांग्रेस को शाह के दौरों से बहुत फायदा हो रहा है. जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार को प्रदेश से बाहर कर देगी. हमारे नेता राहुल गांधी ने 150 सीटों का दावा किया है, जबकि मैं कह रहा हूं कि इस बार कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस 150 सीटों से भी ज्यादा सीटें जीतेगी और सरकार कांग्रेस की बनेगी. 


बिल्कुल नहीं चाहता था राजनीति में आऊं
नर्मदा सेवा सेना संगठन के संयोजक बने विक्रम मस्ताल ने एबीपी से चर्चा में कहा कि मैं राजनीति में बिल्कुल भी नहीं आना चाहता था, पर आना पड़ा. एक किस्सा बताता हूं, मेरे गांव में नहर है, उसे बने 30 साल हो गए हैं. नहर बनवाने के लिए मैंने 181 पर शिकायत की. मैंने सोचा कि नहर बनेगी, किसानों के खेतों तक पानी पहुंचेगा तो किसानों को लाभ होगा. लेकिन 181 पर की गई मेरी शिकायत को ही ब्लॉक कर दिया गया. फिर कुछ दिनों बाद पता चला कि पूरे प्रदेश भर में 181 पर शिकायत निराकरण के मामले में प्रथम स्थान मिला है.


अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन आए, जितने रुपए का यह विज्ञापन छपा था, उससे कम राशि में नहर की मरम्मत हो सकती थी.इससे मुझे आघात लगा. मां नर्मदा को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है, अवैध खनन हो रहा है. मुझे लगा कि अब किसी न किसी को तो आवाज उठाना ही पड़ेगी. ये सरकार विज्ञापनों के माध्यम से विकास दिखा रही है, लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं है. इस सभी बातों को देखते हुए मैंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है. 


16 जिलों की मुझ पर जिम्मेदारी
विक्रम मस्ताल ने बताया कि मां नर्मदा नदी में मेरी रुचि को देखते हुए कमलनाथ जी ने नर्मदा सेवा सेना का गठन किया है. इसका मुझे संयोजक बनाया गया है. मुझे 16 जिलों का दायित्व दिया गया है. 66 विधानसभा है, 600 गांव है. हमारी नर्मदा सेवा सेना अवैध रेत उत्खनन के मामलों को रोकेगी, जानकारी मिलते ही शासन से शिकायत करेगी.


ये भी पढ़ें: MP News: खंडवा में किशोर दा के जन्मदिन पर प्रशंसकों ने समाधि पर काटा केट, यहां जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें