Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के अशोकनगर में 22 साल की युवती के साथ रेप का मामला सामने आया था. अब इस मामले में एक्शन लेते हुए जिला प्रशासन ने मुख्य आरोपी सलीम के घर पर बुलडोजर चल दिया है. जिस समय टीम कार्रवाई के लिए पहुंची उस आरोपी के घर पर ताला लगा हुआ था. ऐसे में पुलिस ने ताला खोला, जिसके बाद नगर निगम की टीम ने सामान बाहर निकाला और दो मंजिला घर जमींदोज किया गया.  


इस मामले को लेकर एसडीओपी अशोकनगर विवेक शर्मा ने कहा कि "आरोपी के अपराध को देखते हुए पुलिस विभाग ने एसडीएम को पत्र लिखा था. उन्होंने पत्र को नगर निगम और राजस्व विभाग को भेजा, जिसमें पाया गया कि आरोपी का घर अवैध था. हमने नोटिस भेजा और तत्काल कार्रवाई की गई. मामले में मुख्य आरोपी समेत एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल थे. मुख्य आरोपी के नाम पर जुआ और एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं और वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है."






क्या है पूरा मामला?
दरअसल, गुरुवार (30 मई) की शाम को आरोपियों ने 22 साल की युवती के साथ रेप कर उसे घर से उठाने की कोशिश की थी. इस मामले में मुख्य आरोपी सलीम खान ने पहले युवती के साथ रेप किया और उसका वीडियो बना लिया. उसके बाद आरोपी बार-बार वीडियो वायरल करने धमकी देकर उसके साथ रेप करता रहा. उसके बाद लड़की का रिश्ता कहीं और तय होने पर मुख्य आरोपी सलीम खान अपने साथियों के साथ तलवारें लहराते हुए लड़की को गुरुवार की शाम 6 बजे ही घर से उठा लिया. 


वहीं विरोध करने पर लड़की के पिता का एक पैर और भाई का एक हाथ तोड़ दिया और मां को भी बुरी तरह पीटा. लड़की और परिजन के चीखने पर मोहल्ले की भीड़ इकट्ठा हो गई, तब आरोपी लड़की को छोड़कर भाग गए. वहीं अब पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में आरोपी के घर को गिरा दिया गया है. पुलिस टीम ने कार्रवाई से पहले मकान पर बेदखली का नोटिस चस्पा किया था. इधर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई है. 



ये भी पढ़ें: Bhopal: 8 साल की बच्ची से रेप मामले में आरोपी प्रिंसिपल की जमानत अर्जी खारिज, कोर्ट ने की ये टिप्पणी