MP RTE News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Elections) के चलते शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी लगी हुई है. इसके चलते आरटीआई (RTE) के तहत होने वाले एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख को अब आगे बढ़ा दिया गया है. बता दें कि अब आवेदक 5 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर फॉर्म अपने में सुधार करवा सकते हैं.


चुनावों के चलते आगे बढ़ाई गई तारीख


वहीं जानकारी के अनुसार लॉटरी के आधार पर आवेदकों का चयन अब इसी महीने की 14 तारीख को किया जाने वाला है. इससे पहले आवेदन की तारीख 30 जून की रखी गई थी. लेकिन अब राज्य में होने वाले नगर निकाय चुनाव में कई शिक्षकों की ड्यूटी लग गई है  और कई पालक ऐसे भी है जिनके द्वारा आवेदन का सत्यापन नहीं कराए जाने से एडमिशन की तारीख आगे बढ़ाई गई है. बता दें कि अब सत्यापन 9 जुलाई तक हो सकेगा.


Sehore News: मानसून के चलते तीन महीने के लिए नदियों से रेत उत्खनन पर लगी रोक, इस तारीख तक आदेश रहेगा प्रभावी


14 हजार पालकों ने किया RTE के लिए आवेदन


बताते चलें कि इंदौर में अभी तक 14 हजार ऐसे पालक है जो आरटीआई के तहत आवेदन कर चुके हैं. लेकिन उसमें अभी तक 8 हजार फॉर्म का ही सत्यापन किया जा सका है. वहीं डीपीसी अक्षयसिंह राठौर ने बताया, अभी कई शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है. वहीं इसके अलावा कई पालकों ने अपने आवेदन में गलतियां भी की हुई हैं. इसलिए छात्रहित को ध्यान में रखते हुए आवेदन की तारीख को बढ़ाया गया है. जिससे की अधिक से अधिक बच्चों को आरटीई का लाभ मिल सकेगा.


Indore: निकाय चुनाव से पहले बीजेपी ने पार्टी के 22 कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिये किया निष्कासित, सामने आई ये बड़ी वजह