Madhya Pradesh: जबलपुर (Jabalpur) के डुमना एयरपोर्ट (Dumna Airport) के ऑपरेशनल (Oprational) होने के बाद विमान यात्रियों ने राहत की सांस ली है. शनिवार की दोपहर रनवे से फिसलकर क्षतिग्रस्त हुए एयरक्राफ्ट को 30 घंटे बाद रविवार की शाम 7 बजे हटाकर रनवे को क्लियर किया गया. इसके बाद रात 9 बजे से एयरपोर्ट हवाई सफर के लिए खुल गया. देर रात यहां से दिल्ली (Delhi) की तीन और बेंगलुरु (Bangalore) की एक फ्लाइट रवाना हुई. स्पाइस जेट (Spice Jet) की दिल्ली के लिए दो और बेंगलुरु की एक और एयर इंडिया (Air India) की एक फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना हुई.


इससे पहले नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की जांच टीम के साथ ही एयर इंडिया की तकनीकी टीम, नागपुर और भोपाल के रास्ते सड़क मार्ग से रविवार की सुबह डुमना एयरपोर्ट पहुंची. दिन भर डीजीसीए के अधिकारी जांच में जुटे रहे. एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि, वे जल्द ही इस हादसे की रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपेंगे.


MP News: BJP ने मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां की शुरू, सुहास भगत को सौंपी गई यह जिम्मेदारी


शनिवार की दोपहर एयर इंडिया के विमान का रनवे से फिसल गया था, जिसके बाद रनवे पर आवाजाही रुक गई थी. इसी कारण रविवार को भी दिन भर एयरपोर्ट बंद रहा. इस दौरान जिन लोगों ने दिल्ली और अन्य रूटों पर जाने के लिए विभिन्न विमान कंपनियों की टिकट बुक की थी, वे दिन भर इस बात की जानकारी लेने में जुटे रहे कि उड़ानें चालू होंगी की नहीं, मगर कोई भी ऑपरेटर सही जानकारी नहीं दे पा रहा था.


रनवे क्लियर करने के लिए दोपहर बाद एयर इंडिया की तकनीकी टीमें जुट गई थीं. इस दौरान टीम नए व्हील लेकर भी पहुंची. पहले एयरक्राफ्ट में मरम्मत और सुधार कार्य किया गया. इसके बाद दोपहर तीन बजे क्रेन बुलाई गई, जिससे एयरक्राफ्ट को हटाने का काम शुरू हुआ. तीसरे प्रयास में सफलता मिली और रनवे क्लियर कर क्षतिग्रस्त विमान को नए एप्रॉन में खड़ा किया गया है. इसके बाद डीजीसीए की टीम ने रनवे के निरीक्षण के बाद लैंडिंग और टेकऑफ की अनुमति दे दी.


 


यह भी पढ़ें:


MP News: निरीक्षण के दौरान गायब मिले सिहोरा सिविल अस्पताल के डॉक्टर, अव्यवस्थाओं को देख कलेक्टर भी हुए दंग