MP Weather News: मध्य प्रदेश में बाढ़ और बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त, छह जिलों में बंद किए गए स्कूल
MP News: मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ समय से भारी बारिश हो रही है. जिसको देखते हुए आज भोपाल, सीहोर, बैतूल, होशंगाबाद, रायसेन और नर्मदापुरम में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

Bhpal News: मध्य प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए पांच जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. भोपाल, सीहोर, बैतूल, होशंगाबाद, रायसेन और नर्मदापुरम में आज सभी स्कूल बंद रहेंगे. प्रशासन ने बाढ़ के हालात को देखते हुए छुट्टी का फैसला किया. मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ विकराल हो गई है. रायसेन से लेकर सागर तक नदियां उफान पर हैं. सोमवार को सागर में तेज बारिश से नदी में उफान आ गया और पुल पानी में डूब गया. जिसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और आवाजाही बंद कर दी जिससे कोई हादसा ना हो. सागर ही नहीं मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में भी बारिश आफत बनकर टूटी है.
पांच करोड़ में बना पुल धंसा
बारिश के बीच बीना नदी पर बना पुल धंस गया. पुल का एक हिस्सा करीब तीन फीट तक धंस गया है. गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई है. जिससे बेगमगंज इलाके से संपर्क टूट गया है. मध्य प्रदेश ब्रज कार्पोरेशन ने पुल का निर्माण कराया था 5 करोड़ की लागत से पुल बनाया गया था. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुल के निर्माण में अनियमितता बरती गई थी. वहीं अभी तक मध्य प्रदेश के कई इलाकों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है. इस वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
खोला गया बांध का फाटक
वहीं राजधानी भोपाल समेत कई इलाकों में रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हुई है. जबलपुर, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही जिलाधिकारी नीरज कुमार सिंह द्वारा भारी बारिश के चलते नर्मदापुरम के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. इसके अलावा बरगी बांध के कुल 21 फाटकों में से 13 को खोल दिया गया है. होशंगाबाद, हरदा, नरसिंहपुर, देवास, रायसेन, सीहोर, बड़वानी जिलों को सभी बांधों से पानी निकलने बाद लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिए गया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

