Madhya Pradesh Petrol And Diesel Prices: सोमवार की सुबह आम लोगों के लिए झटका देने वाली रही. सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 40 पैसे की बढ़ोतरी के बाद सीएनजी (CNG) की कीमतों में भी 80 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है. पिछले 14 दिन में 12 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं. आज भोपाल (Bhopal) में पेट्रोल (Petrol) 116.40 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, डीजल (Diesel) की कीमत 99.51 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है. लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आम लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं.
14 दिनों में 12वीं बार बढ़े दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी जारी है. तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है. पेट्रोल और डीजल के दाम 40 पैसे तक बढ़े हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बीते 14 दिनों में 12वीं बार बढ़ोतरी की गई है. मध्य प्रदेश सहित राजधानी भोपाल समेत सभी जिलों में 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. नए रेट सोमवार सुबह से लागू हो गए हैं. इस तरह पिछले 13 दिनों में अब तक 8.40 रुपए पेट्रोल-डीजल महंगा हो चुका है. राजधानी भोपाल में 116.40 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है. वहीं, डीजल 99.51 रुपए प्रति लीटर की रेट पर पहुंच गया है. अन्य जिलों में भी पेट्रोल 114 रु से 116 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है
एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं कीमत
पेट्रोल-डीजल की कीमत अब आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा. इससे आपको एसएमएस के जरिए नई कीमतों के बारे में जानकारी मिल सकती है.
ये भी पढ़ें:
MP News: नकली IDA ऑफिसर बन रो हाउस अलॉट करने के नाम की लाखों रुपये की धाखाधड़ी, जानें पूरा मामला
Indore Suicide Case: प्यार में नाकाम रहने पर प्रेमिका ने दी जान, खून से सना सुसाइड नोट बरामद