Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में इन दिनों किसानों को जोरदार बारिश का इंतजार है. बारिश को लेकर पूजा अर्चना के साथ कई प्रकार के टोटके भी किया जा रहे हैं. इसी बीच कृषि मंत्री कमल पटेल ने दावा किया है कि उन्होंने हरदा में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना की, जिसके बाद बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. 


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में भगवान महाकाल को प्रसन्न करने के लिए महा रुद्राभिषेक शुरू करवा दिया है, ताकि पूरे प्रदेश में इंद्र देवता की कृपा बरसे और किसानों को राहत मिले. दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के कृषि कल्याण मंत्री कमल पटेल का दावा है कि उन्होंने रविवार को गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में पूजा और अनुष्ठान करवाया तो रात्रि में हरदा जिले में तेज बारिश हुई. उन्होंने कहा कि महादेव के दरबार में की गई प्रार्थना कभी विफल नहीं रहती है. हरदा के कई इलाकों में रविवार रात बारिश हुई, जिससे किसानों के चेहरे खिल गए. 


मौसम विभाग ने किया यह दावा
उत्तम दृष्टि के लिए मध्य प्रदेश में पूजा अर्चना ही नहीं बल्कि टोने टोटके भी किया जा रहे हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने राहत देने वाली बात कही है. मौसम विशेषज्ञ वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक मध्य प्रदेश में 6 सितंबर से बारिश शुरू होने की संभावना है, जबकि सात और आठ सितंबर को पूरे मध्य प्रदेश में बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि लंबे इंतजार के बाद मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू होने की पूरी संभावना है.


खेत पर पकाया जा रहा है भोजन
वहीं बारिश नहीं होने की वजह से किसने की फसलों पर बुरा असर पड़ रहा है. यही वजह है कि किसान अपनी ओर से ग्रामीण अंचलों में धार्मिक स्थलों पर जाकर प्रार्थना कर रहे हैं. इसके अलावा वे खेत में भोजन पका कर भी खा रहे हैं. किसान राधेश्याम सोलंकी के मुताबिक जब भी किसानों पर आपदा आती है. वे खेतों में एकत्रित होकर सामूहिक रूप से भोजन पका कर खाते हैं. इससे उनकी आपदा दूर होती है. इसी मान्यता के चलते उज्जैन, देवास, शाजापुर, रतलाम, नीमच, मंदसौर जिलों के कई गांव में इस परंपरा का भी निर्वहन किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें


MP News: भादो मास के पहले सोमवार महाकाल की शरण में पहुंचे सीएम शिवराज, अच्छी बारिश के लिए किया महारुद्राभिषेक